×

कंगना रनौत कर रही हैं 'रांची डायरीज' की इस एक्ट्रेस की तारीफ, जानिए वजह?

By
Published on: 5 Sept 2017 2:13 PM IST
कंगना रनौत कर रही हैं रांची डायरीज की इस एक्ट्रेस की तारीफ, जानिए वजह?
X

मुंबई: अभिनेत्री कंगना रनौत ने आगामी फिल्म 'रांची डायरीज' से शुरुआत कर रहीं अभिनेत्री सौंदर्या शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अनुपम खेर के पहले प्रोडक्शन में आकर्षक तरीके से अपनी भूमिका निभाई है। कंगना ने सोमवार को फिल्म का पहला गीत 'फैशन क्वीन' जारी किया।

यह भी पढ़ें: कंगना ने भी योग दिवस पर कुछ यूं दिखाया अपना अंदाज, देखें फोटोज

उन्होंने एक बयान में कहा, 'फैशन क्वीन' एक शानदार गीत है। सौंदर्या इसमें बेहद स्वाभाविक तरीके से एक स्थानीय फैशन क्वीन की तरह आकर्षक नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें: रिलीज हुआ कंगना रानौत की फिल्म ‘सिमरन’ का टीजर, फैंस को किया स्माइल करने पर मजबूर

फिल्म 'गुड़िया' नामक किरदार पर आधारित एक छोटे शहर की पृष्ठभूमि में रची गई कहानी है, जिसकी भूमिका नवोदित अभिनेत्री सौंदर्या ने निभाई है।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड ‘क्वीन’ ने नहीं किया जोधा के ‘अकबर’ को माफ, बोलीं- माफी मांगे ऋतिक

सौंदर्या ने कहा, "कंगना मेरे और मेरे किरदार गुड़िया जैसे कई अन्य लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं। फिल्म में गुड़िया को स्थानीय शकीरा कहा जाता है।"

'रांची डायरीज' 5 अक्टूबर को रिलीज होगी। इसमें जिमी शेरगिल, हैरी बाला और प्रदीप सिंह जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

-आईएएनएस



Next Story