×

थम नहीं रहा विवाद ! अब ऋतिक पर बरसीं कंगना की बहन, दिए ये सबूत

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और एक्टर ऋतिक रोशन का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। कंगना रनौत से अपने कथित अफेयरों की चर्चा पर रितिक रोशन ने पहली बार अपना मुंह खोला तो उसपर कंगना की बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल ने कई सवाल खड़े कर दिए।

tiwarishalini
Published on: 5 Oct 2017 9:30 PM IST
थम नहीं रहा विवाद ! अब ऋतिक पर बरसीं कंगना की बहन, दिए ये सबूत
X
थम नहीं रहा विवाद ! अब ऋतिक पर बरसीं कंगना की बहन, दिए ये सबूत

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और एक्टर ऋतिक रोशन का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। कंगना रनौत से अपने कथित अफेयरों की चर्चा पर रितिक रोशन ने पहली बार अपना मुंह खोला, तो उस पर कंगना की बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल ने कई सवाल खड़े कर दिए।

बता दें, कि ऋतिक रौशन ने सोशल मीडिया के जरिए ये बताने की कोशिश की है कि कंगना के साथ उनका कभी भी अफेयर नहीं रहा है। वे अपनी ज़िंदगी में कभी उस लेडी से अकेले में नहीं मिले। हां, साथ में काम किया है, लेकिन उसके अलावा प्राइवेट में कभी मुलाकात नहीं की।

इस पर कंगना की बहन ने ऋतिक रोशन पर पलटवार किया। रंगोली ने एक बार फिर उसी तस्वीर को पोस्ट किया है, जिसे लेकर पहले भी काफ़ी विवाद हो चुका है। तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कंगना ने ऋतिक को टैग किया और लिखा कि क्या ये आप नहीं हैं, जिसने कंगना को कमर से पकड़ रखा है और उसकी गर्दन को सूंघ रहा है, कौन है जो दिलचस्पी लेता नहीं दिख रहा?

यह भी पढ़ें .... ऋतिक ने पहली बार फेसबुक पर शेयर की मन की बात, दिया कंगना के साथ रिश्तों पर जवाब

इसके अलावा रंगोली ने ऋतिक द्वारा कंगना को भेजा गया एक कथित ई-मेल ट्विटर पर सार्वजनिक किया है। जिसमें ऋतिक कंगना से कह रहे हैं कि हम आम कपल्स की तरह नहीं हैं, हमारी जिंदगी उनसे अलग है। इसे पोस्ट करते हुए रंगोली ने लिखा कि ये मेल ऋतिक ने कंगना को गॉसिप के लिए नहीं बल्कि ये दिखाने के लिए किया था कि वो उससे बातचीत के लिए आई पैड का इस्तेमाल करते हैं न कि लैपटॉप का।

यह भी पढ़ें .... आदित्य के नोटिस का जवाब भेजा कंगना के वकील ने, कहा-मुवक्किल को दिलाएंगे न्याय

रंगोली ने एक अन्य ट्वीट करते हुए लिखा क्या फर्क़ पड़ता है अगर आपकी एक्स वाइफ वहां थीं। मुझे नहीं नहीं, लेकिन तब हम सबने उनके आपके दोस्त से अफ़ेयर के चर्चे पढ़े थे। साबित कीजिए कि ये फोटोशॉप की गई तस्वीर है। रंगोली ने लिखा आप अपनी वाइफ की नाक के नीचे अफेयर करते रहे क्या वह आपको रोक पाई? आप हमेशा उसकी आड़ क्यों लेते रहते हैं?

यह भी पढ़ें .... कंगना के बारे में डायरेक्टर अनुराग बासु बोले- चिंगारी दिखी थी उसमें पर…

रंगोली ने एक और ट्वीट में लिखा कि साल 2016 में ऋतिक ने कहा था कि कोई बहरूपिया है जो कंगना को मूर्ख बना रहा है और मेरा टारगेट वो बहरूपिया है न कि कंगना।

आगे की स्लाइड्स में देखिए कंगना की बहन रंगोली के Tweets















tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story