×

Tejas Trailer Release: कंगना की 'तेजस' का ट्रेलर रिलीज, वीएफएक्स का उड़ रहा खूब मजाक

Kangana Ranaut Tejas Trailer: Kangana Ranaut Tejas Trailer: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के फैंस के लिए आज बेहद ही खुशी का दिन है|

Shivani Tiwari
Written By Shivani Tiwari
Published on: 8 Oct 2023 10:15 AM IST (Updated on: 8 Oct 2023 10:46 AM IST)
Tejas Trailer Release: कंगना की तेजस का ट्रेलर रिलीज, वीएफएक्स का उड़ रहा खूब मजाक
X

Kangana Ranaut Tejas Trailer (Photo- Social Media)

Kangana Ranaut Tejas Trailer: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut Film) के फैंस के लिए आज बेहद ही खुशी का दिन है, क्योंकि आज उनकी आने वाली फिल्म "तेजस" का ट्रेलर रिलीज होने वाला था, जिसे लेकर उनके फैंस काफी अधिक एक्साइटेड थे। आखिरकार अब इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है और "तेजस" का ट्रेलर दर्शकों के सामने आ चुका है।

दमदार डायलॉग से भरपूर है ट्रेलर

बॉलीवुड की पंगा क्वीन एकबार फिर एक्शन अवतार में नजर आ रहीं हैं। "तेजस" के ट्रेलर की शुरुआत कंगना रनौत के बेहद ही दमदार डायलॉग के साथ होती है। वह कहती हैं - भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं। फिल्म का ट्रेलर (Tejas Trailer) आपको अपने देश के प्रति अटूट प्यार और जरूरत पड़ने पर जान देने की सीख दे जायेगा। कंगना रनौत की एक्टिंग, एक्शन सबकुछ दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है, खासतौर पर कुछ दमदार डायलॉग दर्शकों के जहन में बस चुके हैं। लेकिन एक बात जो दर्शकों को नहीं पसंद आया, वह है ट्रेलर का वीएफएक्स। जी हां!


वीएफएक्स का उड़ रहा मजाक

कंगना रनौत की फिल्म "तेजस" का ट्रेलर दर्शकों को पसंद आ रहा है, लेकिन वीएफएक्स के चलते दर्शक अपनी नाराजगी जता रहें हैं। वहीं कुछ तो अभी से मजाक उड़ाने भी लग चुके हैं। एक यूजर ने लिखा, "खराब वीएफएक्स, खराब डायलॉग डिलीवरी।" दूसरे ने लिखा है, "इतना घटिया वीएफएक्स।" तीसरे ने लिखा, "वीएफएक्स साइबर कैफे से करवाया।" इसी तरह बहुत से यूजर्स वीएफएक्स को लेकर कमेंट करते दिख रहें हैं। वहीं कुछ तो कंगना की एक्टिंग को भी खराब कह रहें हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्होंने ट्रेलर की जमकर तारीफ की है।



इस दिन रिलीज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है फिल्म

अपकमिंग फिल्म "तेजस" (Tejas Film) में कंगना रनौत तेजस गिल का किरदार निभा रहीं हैं, जो बचपन से ही पायलट बनना चाहती थी। भारतीय वायुसेना पर बनाई गई इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर सर्वेश मेवाड़ा ने किया है, उन्होंने ही फिल्म की कहानी भी लिखी है। रोनी स्क्रूवाला फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। यह फिल्म 27 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।






Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story