×

Tejas Release Date: इस दिन सिनेमाघरों में बजेगा कंगना रनौत का डंका, फिल्म 'तेजस' की रिलीज डेट का हुआ खुलासा

Tejas Release Date: बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत आए दिन हेडलाइंस में बनीं रहती हैं। हाल ही में रिलीज हुई उनके द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म "टीकू वेड्स शेरू" खूब सुर्खियां बटोर रही है। वहीं इसी बीच अब पंगा क्वीन ने अपनी आने वाली फिल्म "तेजस" की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है।

Shivani Tiwari
Published on: 5 July 2023 12:58 PM IST
Tejas Release Date: इस दिन सिनेमाघरों में बजेगा कंगना रनौत का डंका, फिल्म तेजस की रिलीज डेट का हुआ खुलासा
X
Tejas Release Date (Photo- Social Media)
Tejas Release Date: बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत आए दिन हेडलाइंस में बनीं रहती हैं। हाल ही में रिलीज हुई उनके द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म "टीकू वेड्स शेरू" खूब सुर्खियां बटोर रही है। कंगना रनौत द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म में अवनीत कौर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड में हैं। फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है, वहीं इसी बीच अब पंगा क्वीन ने अपनी आने वाली फिल्म "तेजस" की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। आइए आपको बताते हैं कि फिल्म कब रिलीज हो रही है।

"तेजस" की रिलीज डेट आई सामने

कंगना रनौत वैसे तो इन दिनों अपनी बहुत सी फिल्म को लेकर चर्चे में हैं, लेकिन हम यहां उनकी जिस फिल्म की बात कर रहें हैं उसका नाम "तेजस" है। अभिनेत्री ने आज अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर "तेजस" का नया लुक जारी किया और इसी के साथ उन्होंने रिलीज डेट अनाउंस की। कंगना रनौत ने कैप्शन में लिखा, "हमारे वीर एयरफोर्स पायलटों की बहादुरी का सम्मान..... तेजस 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।"

सामने आया बेहद धांसू लुक

कंगना रनौत ने "तेजस" की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए दो नए लुक शेयर किए हैं और ये दोनों ही बेहद धमाकेदार हैं। पहले लुक की बात करें तो उसमें कंगना पायलट के ड्रेस में पूरे एटीट्यूड के साथ चलते नजर आ रही हैं और उनके पीछे एक विमान भी दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी फोटो में कंगना रनौत का खतरनाक अंदाज देखने को मिल रहा है, वह एक्शन अवतार में नजर आ रहीं हैं, उनके पीछे एक कार धूं धूं कर जलती दिखाई दे रही है।

एयरफोर्स पायलट पर आधारित फिल्म की कहानी

कंगना रनौत की "तेजस" की कहानी एक एयरफोर्स पायलट तेजस गिल के इर्द गिर्द घूमती नजर आयेगी। इस फिल्म को सर्वेश मेवाड़ा ने डायरेक्ट किया है, जबकि रोनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन हाउस द्वारा फिल्म को प्रोड्यूस किया जा रहा है। फिलहाल अपने कलेंडर में मार्क कर लीजिए क्योंकि ये फिल्म इसी साल 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जायेगी।

कंगना रनौत वर्क फ्रंट

कंगना रनौत की पाइपलाइन में इसके अलावा भी कई फिल्में हैं। उनकी फिल्म "इमरजेंसी" में इन दिनों सुर्खियों में हैं। इसके अलावा उनके पास "चंद्रमुखी 2" भी है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story