×

रंगून के लिए कंगना ने ली इतनी कम फीस, फिर क्‍यों बोला था झूठ?

shalini
Published on: 26 May 2016 1:14 PM IST
रंगून के लिए कंगना ने ली इतनी कम फीस, फिर क्‍यों बोला था झूठ?
X

मुंबई: बॉलीवुड की क्‍वीन कही जाने वाली कंगना रनौत अपनी फिल्‍मों से ज्‍यादा आजकल अफवाहों की वजह से चर्चे बटोर रही हैं। एक से एक कई सुपरहिट फिल्में देने वाली कंगना पिछले कुछ समय से ऋतिक रोशन के साथ चल रही लीगल वॉर की वजह से चर्चा में हैं। बताया जा रहा है कि कंगना आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म रंगून की शूटिंग में बिजी हैं।

सूत्रों की माने तो कंगना ने फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स की अपार सफलता के बाद अपनी फीस बढ़ा दी थी। इस फिल्‍म के बाद कंगना सबसे कह रही थी कि उन्होंने अपनी फीस बढ़ाकर 11 करोड़ कर दी है। लेकिन बॉलीवुड की गलियों से ही अब खबर आ रही है कि कंगना सबसे झूठ कह रही हैं।

नहीं मिल रहे 11 करोड़

-पिछले दिनों से बॉलीवुड में अफवाह उड़ रही थी कि क्वीन कंगना रनौत ने फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के बाद से अपनी फीस बढ़ा दी थी।

-कहा जा रहा था कि वह अब अपनी फिल्म के लिए 11 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं।

-लेकिन खूफिया सूत्रों की माने तो कंगना को उनकी फिल्म के लिए 11 करोड़ के आधे रुपये भी नहीं मिल रहे हैं।

-उन्हें फिल्म ‘रंगून’ को करने के लिए सिर्फ 3 करोड़ रुपये ही मिल रहे हैं।

kangna saif ali khan shahid kapoor प्रतीकात्मक फोटो

-इस फिल्म में कंगना के साथ अभिनेता शाहिद कपूर और सैफ अली खान भी लीड रोल में दिखाई देंगे।

-वहीं सूत्रों की माने तो दोनों एक्टर की पिछली फिल्में फ्लॉप रही हैं।

-उन्हें भी ‘रंगून’ के लिए कंगना जितनी ही फीस मिल रही है।

-यह फिल्म 24 फरवरी 2017 में रिलीज होगी।



shalini

shalini

Next Story