×

एक से ज्यादा शादियां कर सकती हैं एक्ट्रेस कंगना रानौत, जानें क्या कहा?

shalini
Published on: 25 July 2016 12:36 PM IST
एक से ज्यादा शादियां कर सकती हैं एक्ट्रेस कंगना रानौत, जानें क्या कहा?
X

मुंबई: बॉलीवुड सेलिब्रिटी कब क्या कह दें? कोई नहीं जानता है। ऐसा ही हाल ही में देखने को मिला एक्ट्रेस कंगना रानौत के साथ। जी हां, आए दिन किसी न किसी कंट्रोवर्सी से सुर्ख़ियों में बनी रहने वाली कंगना रानौत ने हंसी-हंसी में कह दिया कि उनकी एक से ज्यादा शादियां हो सकती हैं। कंगना रानौत का कहना है कि अगर चीजें काम नहीं करती हैं तो फिर से शादी करने में कुछ भी दिक्कत नहीं है।

रीसेंटली कंगना इंडिया कॉचर फैशन वीक में अपने डिजाइनर दोस्त मानव गंगवानी के लिए शो स्टॉपर बनी। इस शो में कंगना ने कहा, ‘‘मानव और मैं मेरी शादी के बारे में बात कर रहे थे। मैंने उनसे कहा कि मेरी पहली शादी में, डेफिनिटली मैं उनके डिजाइन किए हुए कपड़े पहनूंगी। बता दें कि जब कंगना से यह पूछा गया कि क्या उन्हें यकीन है कि उनकी एक से ज्यादा शादियां होंगी, तो उन्होंने मजे लेते हुए कह दिया, ‘‘क्यों नहीं? अगर एक हो सकती है तो कई हो सकती हैं।'



shalini

shalini

Next Story