×

ऋतिक को लेकर कंगना रानौत ने फिर खोला यह राज, जानें किस बात आते हैं आंखों में आंसू?

By
Published on: 18 Dec 2016 9:57 AM IST
ऋतिक को लेकर कंगना रानौत ने फिर खोला यह राज, जानें किस बात आते हैं आंखों में आंसू?
X

kangna-ranaut

नई दिल्ली: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रानौत ने साल 2016 के जाते हुए लम्हों में अपनी गुजरी बातों को याद कर उन्हें फिर ताजा कर दिया। कंगना रानौत ने बॉलीवुड एक्टर और डांसर ऋतिक रोशन के साथ हुए मनमुटाव का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें काफी दुःख हुआ, जब उनकी पर्सनल चिट्ठियों को पब्लिक किया गया। उन्हें काफी बुरा फील हुआ। आज भी उस बात को याद करके सोते टाइम उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं।

बता दें कि साल 2016 की शुरुआत में ऋतिक रोशन और कंगना ने एक-दूसरे को कानूनी नोटिस दिया था। जिसमें कंगना का कहना था कि ऋतिक रोशन ने उन्हें प्यार भरे ईमेल किए हैं। वहीं इस बारे में ऋतिक रोशन का कहना था कि उन्होंने कभी कंगना के साथ अफेयर नहीं रखा, तो झूठे आरोप के चक्कर में कंगना को उनसे माफ़ी मांगनी चाहिए। जबकि कंगना का कहना है यह ईमेल्स खुद ऋतिक ने उन्हें भेजे हैं। कंगना रानौत ने रिबॉक फिट टू फाइट अवॉर्ड्स में अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कंगना रानौत ने कहा इन सभी चीजों के बावजूद वह ऋतिक रोशन के साथ हुए प्यार को रेस्पेक्ट के साथ लेना चाहती हैं।



Next Story