×

क्यों हैं Poonam Pandey ऐसी,वजह जान कर आप भी रह जायेंगे हैरान,ये है उनकी दर्द भरी कहानी

Poonam Pandey आजकल शो Lockupp में दिख रहीं हैं। ऐसा बहुत कुछ है जिसे वो झेल रहीं हैं,जी हाँ हम बात कर रहे हैं उनकी पर्सनल लाइफ की।

Shweta Srivastava
Report Shweta SrivastavaNewstrack Network
Published on: 6 April 2022 9:37 AM IST (Updated on: 6 April 2022 9:44 AM IST)
Poonam Pandey
X

Poonam Pandey Emotional Story(फोटो संभार-सोशल मीडिया)

Poonam Pandey Emotional Story: पूनम पांडेय आजकल शो लॉक अप(Poonam Pandey in Lockupp Show) में दिख रहीं हैं। और अभी कुछ दिनों से वो लगातार चर्चा में हैं। दरअसल पूनम अपने बोल्ड अंदाज़ के लिए जानी जातीं हैं।

कंगना के शो लॉकअप (Kangana Ranaut Show Lock upp) में पूनम कैमरे के सामने अपनी टी-शर्ट जब उतारी तो लोग हैरान रह गए। दरअसल, हुआ कुछ यूँ कि पूनम पांडे (Poonam Pandey) पिछले हफ्ते चार्जशीट में थीं तब उन्होंने अपने फैन्स से दरख्यास्त कि थी कि लोग उन्हें ज़्यादा से ज़्यादा वोट दें और अगर उन्हें जमकर वोट्स मिले तो वह टॉपलेस हो जाएंगी। पूनम के इस बयान के बाद तहलका मच गया . शायद उनके इसी वादे का ही कमाल था कि उन्हें फैंस ने खूब वोट्स दिए। हालांकि, दर्शकों से मिले प्यार के बाद पूनम ने भी अपना वादा निभा दिया है.और टॉपलेस हो कर कैमरे के सामने आईं। वैसे उन्होंने तुरंत ही टॉप ये कह कर पहन भी लिया कि मैं ज्यादा नहीं कर सकती। रुल्स ब्रेक नहीं कर सकती। यह बहुत ही खूबसूरत प्लेटफॉर्म है और हर उम्र के लोग इस शो को देख रहे हैं, तो मैं ऐसा कुछ नहीं करना चाहती, जिससे लोगों को बुरा लगे।

पूनम पांडेय का दर्द

फिलहाल ये तो जो पूनम ने ऑन कैमरा जो किया वो था लेकिन ऐसा भी बहुत कुछ है जिसे वो झेल रहीं हैं,जी हाँ हम बात कर रहे हैं उनकी पर्सनल लाइफ की जिसकी वजह से पूनम टूट चुकीं हैं । दरअसल पूनम ने शो लॉकअप में कंटेस्टेंट अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) से बात करके उन्हें अपना दर्द बयां किया,जिसे सुनकर पूनम के फैंस भी काफी इमोशनल हो गए।

पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने अपनी बोल्ड अदाओं से लोगों के बीच एक खास पहचान बना ली है। एक्ट्रेस शो 'लॉक अप्प' (Lock Upp) में अपनी पर्सनल लाइफ पर बात करती दिखाई दी। जिस दौरान पूनम काफी ज्यादा इमोशनल हो गई। जिस बारे में सुनकर उनके फैंस हैरान हैं। उन्होंने बताया कि जब वो इस इंडस्ट्री में नई-नई आई थी, तो उस समय उन्हें कुछ भी पता नहीं था। जिसके चलते वो भटक गई। और अब लोग उन चीजों को लेकर उन्हें ट्रोल करते हैं, पूनम ने जब सभी के सामने अपनी बात रखी तो उनके फैंस और जो उन्हें बुरा समझकर उनकी आलोचना करते आ रहे थे उन्हें भी हैरानी हुई।

भले ही पूनम की बोल्ड अदाओं की वजह से उनके लाखों फैंस हैं लेकिन पूनम ने अपनी कहानी जब बयां की तो उनके फैंस भी उनके साथ दुखी हो गए। उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की और कहा कहीं वो अकेले ही न मर जाएं। दरअसल शो के दौरान दौरान पूनम अंजलि अरोड़ा से बात करतीं हैं और अपना डर उनसे बताते हुए कहतीं हैं,कि वो इतनी अकेली हैं कि उन्हें ऐसा लगता है कि कहीं वो अकेले ही न मर जाएं। उन्होंने आगे कहा कि," मैंने अपनी शादी को बचाने की पूरी कोशिश की थी। वो चाहती थी कि उनकी शादी टिक जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पूनम ने कहा कि काश उनकी शादी भी टिक गई होती। पूनम ने ये भी कहा कि उनके जीवन में कुछ भी ठीक नहीं हो सकेगा और वह अकेले ही मरेंगी। पूनम को इमोशनल होता देखकर अंजलि अरोड़ा ने उन्हें संभालने की कोशिश की। उन्होंने एक्ट्रेस से कहा कि वो रोए नहीं, सब ठीक हो जाएगा। रोने से कुछ भी सही नहीं होता। उनका ये बयान इस समय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

दरअसल पूनम साल 2018 में सैम बॉम्बे (Sam Bombay) के साथ संपर्क में आईं फिर दोनों एक रिलेशन में आये । जिसके बाद दोनों ने कुछ समय की डेटिंग के बाद साल 2020 में शादी कर (Poonam Pandey Husband) ली,लेकिन उनकी ये शादी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई। ऐसे में उन्होंने अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया। पूनम ने उस दौरान सैम बॉम्बे पर घरेलू हिंसा के आरोप भी लगाए। इतना ही नहीं, उन्होंने सैम पर मोलेस्टेशन के चार्जेस भी लगाए थे। पूनम से जुड़ा ये मामला काफी चर्चा में भी रहा था फिलहाल पूनम इस समय लॉकअप शो का हिस्सा हैं और फैंस उन्हें काफी पसंद भी कर रहे हैं और उन्हें ढेरों वोट भी देते नज़र आ रहे हैं।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story