×

LOVE YOUR COUNTRY: चढ़ रहे देशभक्ति के रंग, कंगना के संग

By
Published on: 14 Aug 2016 1:33 PM IST
LOVE YOUR COUNTRY: चढ़ रहे देशभक्ति के रंग, कंगना के संग
X

मुंबई: स्वतंत्रता दिवस आ चुका है। हर किसी पर देश भक्ति के रंग चढ़ रहे हैं। यह खुमार बच्चों से लेकर सेलिब्रिटीज तक हर किसी पर छाया हुआ है। यही देखने को मिल रहा है आज कल बॉलीवुड सेलेब्स के साथ। स्वच्छ भारत अभियान के लिए कॉमर्शियल ऐड बनाने के बाद एक्ट्रेस कंगना रानौत ने हाल ही स्वतंत्रता दिवस को लेकर अपना एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह देशभक्ति के रंगों में रंगी अपने हाथ में झंडे को लेकर वह भारतीय सेना को सलामी देती दिखाई दे रही हैं। यह वीडियो में उन्होंने भ्रूण हत्या, बल विवाह, रेप और दहेज़ प्रथा जैसी समस्याओं को भी उठाया है।

KANGNA

कैसा है यह वीडियो

इस वीडियो को ‘Love Your Country’ नाम दिया गया है। करीब ढाई मिनट के इस वीडियो में बैकग्राउंड में देशभक्ति का सांग बज रहा है। इस गाने में सिद्धार्थ शर्मा, पियूष वासनिक और यश चौहान ने अपनी आवाज दी है। बता दें कि इस वीडियो के रिलीज होते ही करीब 42,773 से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस कंगना इसमें सबको देह्भक्ति का संदेश दे रही हैं। इसके अलावा वह आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रंगून’ की शूटिंग में बिजी हैं।



Next Story