×

Nishadh Yusuf Died: कौन हैं कंगुवा फिल्म एडिटर निषाद यूसुफ, जिन्होंने की आत्महत्या, फैमिली में है कौन-कौन, जाने सब कुछ

Nishadh Yusuf Suicide: जाने माने फिल्म एडिटर निषाद यूसुफ ने आत्महत्या कर ली है|

Shivani Tiwari
Published on: 30 Oct 2024 3:16 PM IST (Updated on: 30 Oct 2024 3:45 PM IST)
Nishadh Yusuf Suicide
X

Nishadh Yusuf Suicide

Nishadh Yusuf Suicide: सिनेमा जगत की दुनिया से दिवाली के ठीक एक दिन पहले ही एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, जिसकी वजह से मनोरंजन की दुनिया में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। दरअसल जाने माने फिल्म एडिटर निषाद यूसुफ ने आत्महत्या कर ली है, जी हां! निषाद यूसुफ 43 साल के थे, उन्हें अपने ही घर मृत पाया गया है। निषाद यूसुफ का शव उनके घर से बरामद करने के बाद, अब मामले की जांच में पुलिस जुट चुकी है।

कौन थे निषाद यूसुफ ( Who Is Nishadh Yusuf)

निषाद यूसुफ एक जाने माने फिल्म एडिटर थे, जो मलयालम और तमिल इंडस्ट्री में काम करते थे। निषाद केरला के रहने वाले थे, उन्होंने अपने करियर की शुरूआत बतौर फ्रीलांस एडिटर के रूप में की थी, लेकिन अपने बेहतरीन काम के चलते उन्हें बहुत जल्द ही पॉपुलैरिटी मिल गई थी और उन्हें फिल्में ऑफर होने लगीं थीं।


इन फिल्मों को एडिट कर चुके थे निषाद यूसुफ (Nishadh Yusuf Films)

फिल्म एडिटर निषाद यूसुफ अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन उनके काम के जरिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। निषाद यूसुफ ने अपने करियर में अब तक Thallumaala, Unda, Saudi Vellakka, Operation Java और One जैसी फिल्में बना चुके थे, वहीं आने वाले समय में वे कंगुवा फिल्म पर काम कर रहे थे, लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले ही उन्हें लेकर ये दुखद खबर सुनने को मिली, बता दें कि कंगुवा 14 नवंबर को रिलीज होने वाली है।

निषाद यूसुफ की फैमिली (Nishadh Yusuf Family)

निषाद यूसुफ के निधन की खबर सुन फैंस और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है, वहीं निषाद की फैमिली को भी उनकी यूं अचानक हुई मौत का गहरा सदमा लगा है। बता दें कि निषाद अपने पीछे अपनी पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। निषाद के दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी। निषाद के बच्चे और पत्नी यह खबर सुन सदमे में चले गए हैं, उनकी पत्नी का तो रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।


अपने घर में मृत पाए गए निषाद यूसुफ (Nishadh Yusuf Died)

निषाद यूसुफ की बॉडी बुधवार दोपहर उनके कोच्चि के अपार्टमेंट में मिली, पुलिस का कहना है कि ये सुसाइड का मामला है, हालांकि कोई सुसाइड लेटर बरामद नहीं हुआ है, अब तक यह भी नहीं पता चल पाया है कि आखिरकार निषाद यूसुफ ने किस वजह से ऐसा कदम उठाया, फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story