×

Kanguva Review: फिल्म में आधुनिक समय के साजिश के साथ ही ऐतिहासिक तत्वों को मिलाया गया है

Kanguva Movie Review In Hindi: सूर्या और बॉबी देओल की एक्शन थ्रिलर फिल्म कंगुवा आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, चलिए जानते हैं कैसी है फिल्म

Shikha Tiwari
Published on: 14 Nov 2024 7:41 AM IST
Kanguva Review
X

Kanguva Review In Hindi 

Kanguva Review: साउथ के सुपरस्टार और नेशनल अवॉर्ड विनर सूर्या और बॉलीवुड के फेमस स्टार बॉबी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म कंगुवा आज चिल्ड्रेन डे के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म का ट्रेलर जबसे रिलीज हुआ था उस समय से ही दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। क्योंकि Kanguva के ट्रेलर को देखकर लग रहा था कि इस बार सूर्या एक अलग कहानी (Kanguva Movie) बॉक्स ऑफिस पर लेकर आ रहे हैं। शायद जिसके बारे में बहुत कम लोगों को ही पता हो। चलिए जानते हैं सूर्या की फिल्म कंगुवा दर्शकों को कितनी पसंद आने वाली है।

कंगुवा मूवी की कहानी क्या है (Kanguva Review In Hindi)-

इस फिल्म (Kanguva Movie) में सूर्या दो अलग-अलग भूमिकाओं में है। प्राचीन समय में कुंगवा और वर्तमान समय में कॉप की भूमिका में हैं। जिसमें कॉप के किरदार में एक लापता लड़के की तलाश में है। जहाँ उसको प्राचीन समय के कुछ रहस्यों के बारे में पता चलता है। आधुनिक समय की साजिश के साथ ही साथ ऐतिहासिक समय के तत्वों को मिलाया गया है।फिल्म की कहानी समय के साथ बदलती रहती है। यह एक्शन ड्रामा आदि नारायण द्वारा लिखा गया है और फिल्म का निर्देशन शिव कर रहे हैं। यह फिल्म तमिल महाकाव्य फंतासी पर आधारित है। फिल्म की कहानी क्या है (Kanguva Story) ये तो अब फिल्म की रिलीज के बाद पता चलेगा। कंगुवा एक काफी शक्तिशाली व्यक्ति है, जोकि अन्याय के खिलाफ बिना डरे हुए खड़ा रहता है। तो वहीं कंगुवा का मुकाबला बॉबी देओल यानि फिल्म के विलेन से होता है। इसके साथ ही फिल्म में प्राचीन समय से लेकर वर्तमान समय तक की कहानी को बखूबी दिखाया गया है। फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जाकर पूरी फिल्म देखनी होगी।

कंगुवा रिव्यू (Kanguva Review In Hindi)-

'कंगुवा' (Kanguva)अब तक की पांचवीं सबसे महंगी भारतीय फिल्म है, जिसका बजय करीब 350 करोड़ रुपये है। फिल्म के निर्माता ने यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी हैं कि जब कंगुवा 2024 में स्क्रीन पर आएगी तो दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर प्रभाव छोड़ेगी। फिल्म में सूर्या, बॉबी देओल और दिशा पटानी के साथ ही योगी बाबू, रेडिन किंग्सले. नटराजन, सुब्रमण्यम, कोवई सरला और केएस रविकुमार मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में प्राचीन और वर्तमान समय दोनों को बखूबी दर्शाया गया है। फिल्म का फर्स्ट हाल्फ थोड़ा फास्ट है। लेकिन फिल्म का सकेंड हाल्फ सही है। प्राचीन समय में जहाँ सूर्या (Suriya) कंगुवा की भूमिका में दिखाई देते हैं। तो वहीं वर्तमान समय में सूर्या एक पुलिस की भूमिका में नजर आ रहे हैं। लेकिन दोनों ही भूमिकाओं में सूर्या ने जबरदस्त एक्शन किया है। तो वहीं बॉबी देओल ने भी विलेन की भूमिका में एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर अलग छाप छोड़ी है। एनिमल के बाद बॉबी देओल (Bobby Deol) का विलेन के किरदार में एक अलग अवतार देखने को मिला है। दिशा पटानी को फिल्म में ज्यादा देर तक स्क्रिन नहीं मिली है। लेकिन कहीं ना कहीं यदि फिल्म की कोई कमजोर कड़ी रही है तो वो है फिल्म की हिरोईन बाकि तो फिल्म (Kanguva Movie) की कहानी और अन्य एक्टर्स का प्रदर्शन जबरदस्त है। हम इस फिल्म को 5 में से 4 स्टार देंगे।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story