TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कन्नड़ के दिग्गज अभिनेता सत्यजीत का निधन, 600 से भी अधिक फिल्मों में किया काम

Satyajith wiki : कई बीमारियों से पीड़ित चल रहे थे अभिनेता सत्यजीत। रविवार यानी आज सुबह बेंगलुरु के बॉरिंग अस्पताल में अभिनेता सत्यजीत ने अंतिम सांस ली।

Monika
Written By Monika
Published on: 10 Oct 2021 10:04 PM IST
Satyajith
X

अभिनेता सत्यजीत का निधन (फोटो : सोशल मीडिया )

Satyajith Wiki: फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। जानकारी के अनुसार कन्नड़ फिल्मों के दिग्गज अभिनेता सत्यजीत का निधन (Satyajit ka nidhan) हो गया है। वह 72 साल के थे। कई बिमारियों से पीड़ित चल रहे थे। रविवार यानी आज सुबह बेंगलुरु के बॉरिंग अस्पताल में अभिनेता सत्यजीत ने अंतिम सांस ली।

अभिनेता को दिल का दौरान पड़ने (Satyajit ko dil ka daura) के बाद उन्हें एक सप्ताह पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह लंबे समय से कई बीमारियों से लड़ रहे थे। पूर्व में उनके एक पैर को गैंगरीन के कारण काटना पड़ा था।

सत्यजीत की जीवनी (Satyajith Biography) की बात की जाए तो उनका पूरा नाम सैयद निजामुद्दीन था। उन्होंने लगभग 600 से भी अधिक फिल्मों में काम किया। फिल्मों में काम करने से पहले वह एक बस चालक थे। उन्होंने एक विलन के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी । आइए जानते हैं एक्टर के बारे में और अन्य जानकारी।

Satyajith wiki (सत्यजीत विकि)

सत्यजीत पूरा नाम (Satyajith Full Name) : सैयद निजामुद्दीन (Syed Nizamuddin)

सत्यजीत का जन्म स्थान (Satyajith birth place) : कर्नाटक (Karnataka)

मृत्यु (death): 10 अक्टूबर 2021

पेशा (Occupation): फिल्म अभिनेता, निर्देशक, लेखक

सत्यजीत का परिवार (Satyajith Family)

सत्यजीत की शादी सोफिया बेगम (Satyajith wife Sophia Begum ) से हुई थी उनकी एक बेटी है जिसका नाम अख्तर स्वालेहा है जो बैंगलोर में पेशे से पायलट है। उनके पहले बेटे का नाम आकाश जित है वो भी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में एक अभिनेता हैं।

सत्यजीत लोकप्रिय फिल्में (Satyajith popular films)

शिव मेच्चिदा कन्नप्पा' (1988) (Shiva Mecchida Kannappa' (1988))

चित्रदा प्रेमंजलि (Chitrada Premanjali)

पुतनंजा' (1995) (Putnanja' (1995))

आप्थमित्र' (2004) (Apthamitra' (2004))

हिंदी फिल्म डेब्यू (Hindi film debut): अंकुश (Ankush)

सत्यजीत के विवाद (Satyajith controversy)

इसी साल फरवरी में चर्चा में आए थे जब उनकी बेटी ने उन पर पैसे के लिए उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया था।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story