TRENDING TAGS :
Ranya Rao Arrested: कौन हैं एक्ट्रेस रान्या राव, जो सोने की तस्करी के आरोप में हुईं अरेस्ट, घर से भी बरामद हुए करोड़ों रुपए
Ranya Rao Arrested: कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को सोने की तस्करी के आरोप में बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है|
Ranya Rao Arrested
Ranya Rao Arrested: कन्नड़ इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री रान्या राव का नाम सुर्खियों में आ चुका है, जी हां! उन्हें लेकर ऐसी खबरें ही सामने आईं हैं, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को सोने की तस्करी के आरोप में बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है, रान्या राव अब 14 दिनों तक न्यायिक हिरासत में रहेंगी। आइए जानते हैं कि रान्या राव हैं कौन और पूरा मामला क्या है।
कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव हुईं गिरफ्तार
कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को 3 मार्च को डीआरआई ने केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया, इसके बाद उन्हें स्पेशल कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बता दें कि रान्या राव को जब एयरपोर्ट पर पकड़ा गया तो उनके पास से 14.8 किलोग्राम सोना भी जब्त किया गया।
वहीं रिपोर्ट्स में यह भी खुलासा किया गया है कि रान्या राव पिछले 15 दिनों में चार बार दुबई जा चुकी हैं, जिसके बाद एजेंसी ने उनकी गतिविधियों पर नजर रखना शुरू किया, और फिर 3 मार्च को उन्हें सोने के साथ बेंगलुरु एयरपोर्ट से शाम करीब 7 बजे गिरफ्तार किया गया। अब पुलिस द्वारा मामले की बहुत ही बारीकी से छानबीन की जा रही है। बात तो यह भी सामने आ रही है कि रान्या राव के घर पर भी पुलिस ने रेड डाली तो उनके घर से 2.06 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के गहने और 2.67 करोड़ रुपये कैश जब्त किए गए हैं।
अभिनेत्री रान्या राव की फिल्में
अभिनेत्री रान्या राव ने साल 2014 में अपना डेब्यू किया था, वे सुदीप द्वारा निर्देशित और अभिनीत कन्नड़ फिल्म माणिक्य में नजर आईं थीं, इस फिल्म ने ठीक ठाक प्रदर्शन किया था। इसके बाद साल 2016 में अभिनेत्री रान्या विक्रम प्रभु के साथ फिल्म वाघा में नजर आईं, जो कि एक तमिल फिल्म थी। फिर साल 2017 में वे फिल्म पटकी में नजर आईं थीं, जिसमें वे एक पत्रकार की भूमिका निभाते दिखाई दीं थीं।
अभिनेत्री रान्या राव के पिता हैं आईपीएस
बताते चलें कि कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव के पिता रामचंद्र राव एक आईपीएस ऑफिसर हैं, जो इस समय कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम में पुलिस महानिदेशक के पद पर काम कर रहे हैं। हालांकि अभिनेत्री रान्या राव उनकी सौतेली बेटी हैं।