×

Kannappa Release Date: कंफर्म इस दिन रिलीज होगी अक्षय कुमार और प्रभास की फिल्म कन्नप्पा

Kannappa Release Date In Hindi : अक्षय कुमार और प्रभास की फिल्म कन्नप्पा के टीजर के बाद अब रिलीज डेट आई सामने जाने कब होगी फिल्म रिलीज

Shikha Tiwari
Published on: 25 Nov 2024 10:35 AM IST
Kannappa Release Date
X

Akshay Kumar Prabhas New Movie Kannappa Release Date In Hindi

Kannappa Release Date: अक्षय कुमार और प्रभास की फिल्म जो कि इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक फिल्म हैं। जिसका टीजर पहले ही फिल्म के मेकर्स द्वारा जारी कर दिया गया था। जिसको दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। अब जाकर फिल्म के रिलीज डेट पर से पर्दा उठ चुका है। Kannappa Movie में पहली बार दर्शकों को Prabhas और Akshay Kumar की जोड़ी पहली बार देखने को मिलने वाली है। जिसकी वजह से कहीं ना कहीं दर्शक इस वजह से भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब जाकर के रिलीज डेट पर से मेकर्स ने पर्दा उठा दिया है। चलिए जानते हैं कब रिलीज होगी अक्षय कुमार और प्रभास की फिल्म कन्नप्पा

अक्षय कुमार और प्रभास की फिल्म कन्नप्पा कब रिलीज होगी (Akshay Kumar Prabhas New Movie Kannappa Release Date In Hindi)-

अक्षय कुमार (Akshay Kumar), प्रभास (Prabhas) की फिल्म कन्नपा का दर्शकों ने जबसे टीजर देखा है। उस समय से दर्शकों को Kannappa मूवी के रिलीज डेट का इंतजार था। आज जाकर मेकर्स ने Kannappa के रिलीज डेट को लेकर अनॉउंसमेंट किया है। बता दे कि कन्नपा मूवी के लिए दर्शकों को थोड़ा लम्बा इंतजार करना पड़ेगा। जहाँ पहले कहा जा रहा था कि फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज कर दी जाएगी।

तो वहीं आज मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट कंफर्म कर दी है। बता दे कि कन्नप्पा मूवी अगले साल 25 अप्रैल 2025 (Kannappa Release Date) को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा जी की रियल कहानी को बड़े पर्दे पर प्रदर्शित करेगी।

कन्नप्पा फिल्म कास्ट (Cast Of Kannappa Movie)-

अक्षय कुमार, प्रभास, मोहनलाल, शिव राजकुमार, मधु, सरथकुमार, प्रभु देवा, ब्रह्मानंदम, मुकेश ऋषि, कौशल मंदा भी नजर आएंगे। काजल अग्रवाल मोहनलाल, शिव राजकुमार, मधु, सरथकुमार, प्रभु देवा, ब्रह्मानंदम, मुकेश ऋषि, कौशल मंदा भी मुख्य किरदार में हैं।

कन्नपा मूवी की कहानी क्या है? (Kannappa Movie Story In Hindi)-

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) व प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म कन्नपा की कहानी तेलुगु लोककथाओं में एक प्रसिद्ध भक्त यानि भगवान कन्नपा पर आधारित है। जोकि भगवान शिव के अन्नय भक्त थे। कन्नपा एक नास्तिक और निडर योद्धा थे लेकिन बाद में वो भगवान शिव के परम भक्त बन गए। ये भगवान शिव के इतने बड़े भक्त थे की इन्होंने अपनी आंख निकाल कर भगवान शिव को समर्पित कर दी थी। फिल्म की पूरी कहानी फिल्म के रिलीज होने के बाद पता चल जाएगी।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story