×

Kannappa Teaser: कैसे बने कन्नप्पा भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा मूवी का धमाकेदार टीजर जारी

Kannappa Teaser Review: विष्णु मांचू द्वारा अभिनीत कन्नप्पा मूवी जिसमें अक्षय कुमार और प्रभास अहम भूमिका में है, उसका टीजर रिलीज हो गया है, जानिए कैसा है टीजर

Shikha Tiwari
Published on: 1 March 2025 11:08 AM IST (Updated on: 1 March 2025 11:14 AM IST)
Kannappa Teaser Review (Image Credit-Social Media)
X

Kannappa Movie Teaser: साउथ की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म कन्नप्पा जिसमें पहली बार अक्षय कुमार और प्रभास एक साथ नजर आने वाले हैं। जिसका निर्देशन मुकेश कुमार सिंह द्वारा किया गया है। तो वहीं फिल्म में विष्णु मांचू लीड रोल में है। ये फिल्म पैन इंडिया फिल्म है जोकि पौराणिक कथाओं पर आधारित है। फिल्म का पहला टीजर जब रिलीज किया गया था। उसके बाद से ही दर्शकों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। अब फिल्म की रिलीज डेट जैसे ही करीब आती जा रही है। फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का आज दूसरा टीजर रिलीज करके दर्शकों को एक नया सरप्राइज दिया है। चलिए जानते हैं Kannappa Movie का दूसरा टीजर कैसा है।

कन्नप्पा मूवी टीजर रिव्यू (Kannappa Teaser Review In Hindi)-

कन्नप्पा मूवी का पहला गाना रिलीज हो गया है जिसको दर्शकों की सकारात्मक प्रक्रिया मिलने के बाद निर्माताओं ने अब जाकर फिल्म का टीजर जारी किया है। फिल्म की कहानी भगवान शिव के अनन्य भक्त कन्नप्पा जी पर आधारित है। जिसमें विष्णु मांचू कन्नप्पा भगवान के किरदार में नजर आए हैं। तो वहीं अक्षय कुमार भगवान शिव के, प्रभास भगवान रूद्र के और काजल अग्रवाल माता पार्वती के किरदार में हैं। Kannappa Movie के टीजर में दर्शाया गया है कि कैसे कन्नप्पा पहले भगवान शिव के पहले विरोधी थी। वो भगवान शिव पर ही सवाल उठाते हुए कहते हैं कि- विपत्ति के समय अपने ही शूरवीरों का रक्त मांगने वाली ये मूर्ति भी नहीं रोक सकती है। जिसके बाद पार्वती माता के रूप में काजल अग्रवाल अक्षय कुमार यानि भगवान शिव से पूछती हैं कि प्रभु ये आपका भक्त कैसे बनेगा। जिसके बाद प्रभास को दिखाया जाता है। जहाँ पर फिल्म का टीजर खत्म हो जाता है।

फिल्म का टीजर देखने के बाद दर्शकों के मन में फिल्म को लेकर उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया है। अब टीजर के बाद दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है, जोकि फिल्म के रिलीज होने के कुछ समय पहले जारी किया जाएगा।


कन्नप्पा मूवी रिलीज डेट (Kannappa Release Date)-

मुकेश कुमार सिंह द्वारा निर्देशित कन्नप्पा मूवी (Kannappa Movie) में प्रभास, अक्षय कुमार, मोहनलाल, काजल अग्रवाल, महेश बाब, सुरथकुमार, अर्पित रांका, प्रीति मुकुंदन समेत अन्य शानदार कलाकार हैं। फिल्म सिनेमाघरों में 25 अप्रैला 2025 को रिलीज होगी।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story