TRENDING TAGS :
कपिल शर्मा के जीवन में लौटी खुशियां, फिरंगी के बाद मिला हॉलीवुड ऑफर
मुंबईः कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की झोली इन दिनों खुशियों से भरी है। एक तरफ उनकी फिल्म 'फिरंगी' के प्रोमो को लोगों ने खूब सराहा तो दूसरी तरफ वो जल्द ही हॉलीवुड की सैर कर सकते हैं। खबरों की मानें तो कपिल को 'बिग मामा वर्क्स' की तरफ से हॉलीवुड प्रोजेक्ट का ऑफर दिया गया है। कहा जा रहा है कि ये एक सीरीज होगी जिसका टाइटल 'कॉमेडी करी' रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें...सुपरमॉडल रहे अर्जुन रामपाल के जीवन के अनकही बातें, सुनकर हो जाएंगे दंग
कपिल को बैड मामाज़ नाम की एक कंपनी ने यह ऑफर दिया है। निर्देशक ने कहा- यह अंदर की बात है लेकिन कपिल को एक हॉलीवुड ऑफर मिला है। वे कपिल के साथ एक पूरी सीरीज बनाना चाहते हैं। फिल्म में एक हॉलीवुड और एक इंडियन स्टार होगा।
यह भी पढ़ें...‘टाइम’ मैगजीन ने खोली ट्रंप के झूठ की पोल, कहा- आप गलत समझे
कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। इसी तारीख को संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म पद्मावती रिलीज होने जा रही थी लेकिन अब क्योंकि पद्मावती की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है तो उसकी जगह पर कपिल अब अपनी फिल्म रिलीज करेंगे।