×

इस दिन से शुरू हो रहा है कपिल शर्मा शो, सलमान होंगे पहले मेहमान

suman
Published on: 9 Dec 2018 7:13 PM IST
इस दिन से शुरू हो रहा है कपिल शर्मा शो, सलमान होंगे पहले मेहमान
X

जयपुर:मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों खूब चर्चा में हैं, जिसकी वजह एक नहीं बल्कि दो-दो हैं। पहली बात तो यह कि वह इस महीने (दिसंबर) की 12 तारीख को गर्लफ्रेंड गिन्नी संग सात लेने वाले हैं और दूसरी वह एक बार फिर अपनी तेज-तर्रार कॉमेडी से लोगों को हंसाते नजर आएंगे। , द कपिल शर्मा शो का सीजन 2 का प्रोमो पहले ही लांच हो चुका है और इसकी शूटिंग शूरू हो चुकी हैं जिसमें सलमान खान पहले गेस्ट बताए जा रहे हैं, लेकिन अब कॉमेडी सेट से एक और फोटो सामने आई है जिससे कपिल शर्मा की पत्नी ने शेयर किया है।

चेहरे पर दाग-धब्बे आपको कर सकते हैं मानसिक विकलांग, देखिये ऐसे ..

द कपिल शर्मा शो के पहले सीजन में कपिल शर्मा की पत्नी का रोल प्ले करने वाली सुमोना चटर्जी ने सेट पर हो रही उद्घाटन पूजा की तस्वीर शेयर की है। बता दें कि शो के 23 और 24 दिसंबर को होने के आसार हैं। इससे पहले खबर थी कि कपिल ने बुधवार से अपने नए शो की शूटिंग शुरू भी कर दी है और उनके पहले गेस्ट बॉलीवुड के टाइगर और दबंग खान यानी सलमान खान हैं। शो में एक बार फिर कपिल शर्मा के साथ चंदन चाय वाले, कीकू शारदा, सुमोना गुदगुदाते दिखेंगे जिसकी आज से शूटिंग शुरू हो चुकी है। बता दें कि इस बार मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक भी कपिल शर्मा के शो पर नजर आएंगे।

suman

suman

Next Story