×

कपिल नहीं उड़ा पाएंगे मंजू के होठों का मजाक, गुत्थी-पलक पर भी लगा बैन

Newstrack
Published on: 25 Feb 2016 5:31 PM IST
कपिल नहीं उड़ा पाएंगे मंजू के होठों का मजाक, गुत्थी-पलक पर भी लगा बैन
X

मुंबई: कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैन्स के लिए अच्छी खबर है। कपिल शर्मा और उनकी टीम एक बार फिर सोनी टीवी पर प्रसारित नए शो के साथ कमबैक करने जा रहा है। पूरी टीम अपने नए शो की शूटिंग में जुट गई है। उन्होंने प्रोमो भी शूट कर लिया है। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है जिसमें कपिल अपने पुराने शो की पूरी टीम के साथ पहली बार नजर आ रहे हैं। इस नए शो में कपिल शर्मा के पहले मेहमान सुपरस्टार शाहरूख खान होंगे।

फोटों में कौन-कौन है शामिल?

इस फोटो में कपिल, दादी (अली असगर), गुत्थी (सुनील ग्रोवर), पलक (किकू शारदा), सुमोना, चंदन और शो की क्रिएटीव डायरेक्टर प्रीति सीमोस दिख रही हैं। हालांकि कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल में जज रह चुके नवजोत सिंह सिद्धू इस फोटों दिखाई नहीं दे रहे हैं।

comedy-style-team-photo

शेयर की तस्वीरें

किकू शारदा ने एक तस्वीर शेयर की है और लिखा है, ‘2000 रूपये में 6 ब्लैक सूट… क्या डील है!!!’ टेलीविजन जगत के जाने माने कॉमेडी लेखक भरत कुकरेती ने भी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘किकू शारदा क्या आपको पता है कि किसके फोन में सबसे अच्छी तस्वीर आएगी? ये 2000 के सूट 2 लाख के लग रहे हैं।’

कलर्स ने इन चीजों को किया बैन

-कलर्स ने कपिल की कॉमेडी नाइट्स की सारी चीज़ों पर अपना अधिकार जताया है।

-अगर वो लोग इन चीजों का इस्तेमाल करते दिखे तो उन्हें कोर्ट में घसीटा जाएगा।

-कपिल अपने नए शो में बाबाजी का ठुल्लू का एक्शन और शब्द दोनों का इस्तेमाल नहीं कर सकते।

-कपिल(बिट्टू शर्मा) और और उनकी मिसेज़(सुमोना) के झगड़ों का सबसे मज़ेदार हिस्सा होता था मंजू के होंठ।

-लेकिन अब उनके होंठों का मज़ाक कपिल नहीं उड़ा पाएंगे।

-गुत्थी की हर अदा उनकी है इसलिए कपिल के शो पर गुत्थी नहीं होनी चाहिेए।

-वहीं 'आप आए हैं इस बगिया में' दोबारा सुनने को नहीं मिलेगा।

-ना पलक और ना पलक का डांस दोनों ही कपिल इस्तेमाल नहीं कर सकते।

-सबसे मज़ेदार चीज़ बकरी थी। जिसका इस्तेमाल कपिल और उनकी टीम अब नहीं कर पाएंगी।

-ये सब कपिल और उनकी टीम की मेहनत है।

-अब इसका अधिकार कलर्स के पास है।

कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो के शुरू होने के बाद से कपिल इंटरटेनर जगत में काफी मशहूर कॉमेडियन हो गए है। कपिल के आने वाले शो 'कॉमेडी स्टाइल' से कृष्णा की कॉमेडी नाइट्स लाइव की टाइमिंग भी एक ही होगी। दोनों का कोंपटिशन बहुत ही तगड़ा होने वाला है। अब तक इस पूरे मामले में कपिल ने चुप्पी साधी है। देखना ये है कि कपिल अपनी कॉमेडी से कृष्णा के हर ताने का बदला किस तरह लेंगे। इस शो का प्रसारण इस साल के मध्य से शुरू हो जाएगा।



Newstrack

Newstrack

Next Story