×

#Angrezipanti Ko Angootha: हिंदी की इम्पोर्टेंस समझा रहे कपिल

shalini
Published on: 30 Jun 2016 5:02 PM IST
#Angrezipanti Ko Angootha: हिंदी की इम्पोर्टेंस समझा रहे कपिल
X

मुंबई: टेलीवुड की दुनिया में सबको हंसाने वाले जाने माने कॉमेडियन कपिल शर्मा का एक वीडियो आजकल यू ट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कपिल शर्मा इंग्लिश झाड़ने वाले इंसान को भाषा की इम्पोर्टेंस समझाते नजर आ रहे हैं।

-इस वीडियो का टाइटल ‘अंग्रेजीपंती को अंगूठा’ है।

-वह इस वीडियो में एक लड़के को समझा रहे हैं कि अपनी मातृभाषा को नहीं भूलना चाहिए।

-कपिल कहते हैं कि आज लोग अपनी भाषा हिंदी को भूलते जा रहे हैं।

-कपिल इस वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं। हुनर की कोई भाषा नहीं होती।

-जब हुनर चमकता है तो अंग्रेजीपंती फीकी पड़ जाती है।



shalini

shalini

Next Story