×

कपिल शर्मा शो में आएंगी शिल्पा, करेंगी उनके साथ मस्ती, साथ देंगे अनुराग बसु

suman
Published on: 2 Sept 2016 10:18 AM IST
कपिल शर्मा शो में आएंगी शिल्पा, करेंगी उनके साथ मस्ती, साथ देंगे अनुराग बसु
X

मुंबई: कपिल शर्मा के शो में हर हफ्ते आने वाले सेलेब्स पर सबकी निगाह रहती है, लेकिन जब से कपिल ने चैनल बदला है तभी से वो अपने शो के पैटर्न अक्सर एक्सपेरिमेंट करते नजर आ रहे है। मसलन जहां पहले लोग सिर्फ अपने फिल्म को प्रमोट करने आते थे तो वहीं अब टीवी शो का प्रमोशन, ट्रेलर लॉन्च तक उनके शो पर होने लगा है। इस बार शिल्पा शेट्ठी, गीता मां और अनुराग बसु शो में आएंगे।

kapil12

पिछले दिनों उनके सेट पर गजल की त्रिमूर्ति तलत अजीज अनूप जलोटा और पंकज उधास ने उनके सेट की शोभा बढ़ाई तो इस बार पहुंची एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, जाने माने निर्देशक अनुराग बसु और साथ में कोरियोग्राफर गीता कपूर। हम आपको दिखा रहे हैं सेट पर हुई मस्ती की झलकियां, जो इस शनिवार आपको कपिल के शो में देखने को मिलेगा।

आगे की स्लाइड्स में देखिए किस तरह शिल्पा ने किया कपिल शो में मस्ती

kapil-show-'2016

आगे की स्लाइड्स में शिल्पा के कातिलाना अंदाज

shilpa-1

आगे की स्लाइड्स में कपिल की शिल्पा, गीता मां के साथ देखिए मस्तीभरे अंदाज की फोटो

kapil-2016'

आगे की स्लाइड्स में गीता मां की शिल्पा के साथ फोटो

shilpa-shethy

आगे की स्लाइड्स में देखिए किस तरह शिल्पा के साथ की कपिल की फ्लर्ट करती फोटो

shilpa-12



suman

suman

Next Story