×

हो गया खुलासा: इस दिन ऑन एयर होगा कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो

Manali Rastogi
Published on: 28 Oct 2018 11:32 AM IST
हो गया खुलासा: इस दिन ऑन एयर होगा कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो
X

मुंबई: कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कपिल शर्मा का फेमस शो 'द कपिल शर्मा शो' एक बार फिर सोनी एंटरटेनमेंट पर 25 नवंबर से ऑन एयर होने जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोडक्शन हाउस से जुड़े लोगों का कहना है कि शो 25 नवंबर को शुरू करने की तैयारियों में लगे हुए हैं।

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार की ‘मंगलयान’ से जुड़ी सोनाक्षी सिन्हा और तापसी पन्नू

हम कपिल शर्मा के फैंस को दीवाली का गिफ्ट देना चाहते हैं। अगर हम 25 नवंबर को ऐसा नहीं कर पाए तो शो 11 दिसंबर को जरूर शुरू होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, शो को शुरू करने की तैयारियों में जुटे कपिल शर्मा ने शराब और नॉनवेज छोड़ दिया है। उम्मीद है कि कपिल शर्मा अब एक नए अवतार में नजर आएंगे। खबरों के मुताबिक, इस बार शो पहले के मुकाबले ज्यादा दिलचस्प होगा क्योंकि इस बार शो से कई नए जोक्स राइटर जुड़ने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सबरीमाला विवाद: अमित शाह ने कहा- अदालत को वही फैसले सुनाने चाहिए जिनका पालन हो सके

यह भी पढ़ें: सबरीमाला मंदिर की तरह ही राम मंदिर पर भी सुप्रीम कोर्ट को अपना फैसला देना चाहिए: योगी

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story