×

Karan Aujla कितने अमीर हैं, जिनके लाइव कॉन्सर्ट में फैंस ने की शर्मनाक हरकत देखें वायरल वीडियो

Karan Aujla Concert Video Viral: करण औजला इस समय इंडिया में टूर पर हैं, उनके लाइव कॉन्सर्ट दौरान फैंस किया शर्मनाक हरकत वीडियो वायरल

Shikha Tiwari
Published on: 23 Sept 2024 6:31 PM IST
Karan Aujla Viral Video
X

Karan Aujla Concert Video Viral And Net Worth 

Karan Aujla Video: विक्की कौशन की फिल्म Bad Newz में Tauba Tauba Song गाने वाले सिंगर Karan Aujla इस समय भारत में कॉन्सर्ट कर रहे हैं। इन्होंने कुछ समय पहले ही भारत में लाइव कॉन्सर्ट को लेकर ऐलान किया था। करण औजला के कॉन्सर्ट का जैसे ही ऐलान किया गया। वैसे ही Karan Aujla के कॉन्सर्ट की सारी टिकटे बिक गई। करण औजला के लाइव कॉन्सर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें Karan Aujla के कॉन्सर्ट के दौरान वहाँ मौजूद फैंस ने काफी शर्मनाक हरकत की है। चलिए जानते हैं करण औजला (Karan Aujla Net Worth) के नेटवर्थ के बारे में

करण औजला के लाइव कॉन्सर्ट के दौरान फैंस ने की शर्मनाक हरकत वीडियो वायरल ( Fans Doing Shameful Act During Karan Aujla Concert Video Viral)-


करण औजला का इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Karan Aujla Viral Video) काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसमें Karan Aujla एक लाइव कॉन्सर्ट कर रहे हैं। जहाँ पर काफी मात्रा में भीड़ एकत्रित है। और Karan Aujla के पर्फार्मेंश के दौरान उनके फैंस ने उनको चारों तरफ से घेर कर रखा हुआ है। उसी समय Karan Aujla के स्टेज पर वहाँ मौजूद किसी व्यक्ति ने जूते फेक दिए। जिसके बाद से उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। और हर कोई इस घटना की निंदा कर रहा है।

करण औजला के भारत में कॉन्सर्ट (Karan Aujla Concert India)-

करण औजला का कॉन्सर्ट (Karan Aujla Concert) भारत में चंडीगढ़, बेंगलुरु, नई दिल्ली और मुंबई में पहले से घोषित शो के अलावा, औजला अब अहमदाबाद, हैदराबाद, जयपुर और कोलकाता में भी प्रदर्शन करेंगे। तो वहीं 7 दिसंबर को चंडीगढ़ में शुरू होगा और 5 जनवरी, 2025 को हैदराबाद में अंतिम शो के साथ समाप्त होगा। करण औजला ने कॉन्सर्ट के बारे में ऐलान करते हुए कहा, "मुझे अपने भारतीय प्रशंसकों से जो प्यार और समर्थन मिला है, वह अत्यधिक है। यह दौरा एक सपने के सच होने जैसा है।" लेकिन आज करण औजला के लाइव कॉन्सर्ट के दौरान फैंस ने काफी शर्मनाक हरकत की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 7 दिसंबर को चंडीगढ़ के बाद यह टूर 13 दिसंबर को बेंगलुरु जाएगा, जिसके बाद 15, 18 और 19 दिसंबर को नई दिल्ली में कई प्रदर्शन होंगे। मुंबई में 21 और 22 दिसंबर को दो शो आयोजित किए जाएंगे, जबकि कोलकाता में 24 दिसंबर को शो आयोजित किए जाएंगे। यह दौरा 29 दिसंबर को जयपुर और 31 दिसंबर को अहमदाबाद में शो के साथ जारी रहेगा, तथा 5 जनवरी 2025 को हैदराबाद में अंतिम प्रदर्शन के साथ समाप्त होगा।

करण औजला नेटवर्थ (Karan Aujla Net Worth)-

सीए नॉलेज की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में करण औजला की कुल संपत्ति 108 करोड़ रुपये (Karan Aujla Net Worth In Rupees) होने का अनुमान है। औजला की मासिक आय 15 लाख रुपये (Karan Aujla Income) है और गायक प्रति गीत 7-8 लाख रुपये कमाते (Karan Aujla Fees) हैं। करण औजला की वार्षिक आय 8 करोड़ रुपये (Karan Aujla Yearly Income) होने का अनुमान है।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story