×

DDLJ में बना था शाहरुख का दोस्त, अब है बॉलीवुड का गॉडफादर

shalini
Published on: 25 May 2016 6:23 PM IST
DDLJ में बना था शाहरुख का दोस्त, अब है बॉलीवुड का गॉडफादर
X

[nextpage title="NEXT" ]

karan-johar

मुंबई: उनकी एक्टिंग में भले ही वो दम खम नहीं दिखा हो, लेकिन बॉलीवुड के तमाम नायाब एक्‍टर्स को उन्‍होंने फिल्‍मी दुनिया में जाना माना चेहरा बना दिया। आज से करण जौहर 43 साल के हो गए। करन जौहर की बर्थडे पार्टी आधी रात से ही शुरू हो गई थी। बर्थडे के मौके पर आस्‍ट्रेलिया से लंदन वापस आए करन ने कहा कि उन्‍हें अपना जन्‍मदिन दोस्‍तों के साथ मनाना पसंद है। अपने जन्‍मदिन पर उन्‍होंने कहा कि जैसे जैसे उनकी उम्र बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे उनकी जिंदगी में असफल होने का डर खत्‍म होता जा रहा है।करीब 20 साल के अपने सिनेमाई करियर में करण ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्‍में दी हैं। तो कई बार वह कंट्रोवर्सी की वजह से भी छाए रहे हैं।

आगे की स्लाइड्स में जानिए करन जौहर से जुड़े रोचक फैक्ट्स

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

KAJOL KARAN JAUHAR

करण जौहर की पूरी बॉलीवुड इंडस्‍ट्री से अच्‍छी पटती है। अपने हंसमुख स्‍वभाव के कारण 20 साल पहले की काजोल से उनकी दोस्‍ती आज भी कायम है। शायद ही फिल्म इंडस्ट्री में किसी की करण से दुश्मनी हो। करण जौहर का बॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं में सबसे बड़ा नाम हैं। इन्‍होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत आदित्य चोपड़ा की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी। उसके बाद से करण ने कभी पलटकर नहीं देखा।

आगे की स्लाइड्स में जानिए करन जौहर से जुड़े रोचक फैक्ट्स

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

bombey-welvet

20 साल पहले करण ने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में छोटा सा किरदार किया था, उसके बाद अब वह बॉम्बे वेलवेट में विलेन के रूप में नजर आए हैं।

आगे की स्लाइड्स में जानिए करन जौहर से जुड़े रोचक फैक्ट्स

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

STUDENT OF THE YEAR

करण को युवाओं का गॉडफादर कहा जाता है। इनकी लीडरशिप में धर्मा प्रॉडक्शंस कामयाबी की बुलंदियों को छू रहा है। उन्होंने नामी स्टार्स को सुपरहिट बनाया, तो आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे युवाओं को भी चमकता तारा बना दिया।

आगे की स्लाइड्स में जानिए करन जौहर से जुड़े रोचक फैक्ट्स

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

coffee-with-karanकरण के पसंदीदा ऐक्टर्स में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान का नाम शुमार है। फिल्मों के अलावा करण को क्रिकेट से खासा लगाव है। करन जौहर ने करन विद कॉफ़ी शो में कई जानी-मानी हस्तियों को कॉफ़ी पिलाई है। माना जाता है कि करण जौहर के बेस्ट फ्रेंड्स में शाहरुख, गौरी खान, करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा खान और काजोल हैं।

[/nextpage]



shalini

shalini

Next Story