×

Wake Up Sid Sequel: बन रहा 'वेक अप सिड' का सीक्वल, करण जौहर ने किया कंफर्म

Wake Up Sid Sequel: रणबीर कपूर और अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा का एक शूटिंग वीडियो वायरल हुआ था, जिसे देख कयास लगने लगे थे कि "वेक अप सिड" का सीक्वल बन रहा है, वहीं अब करण जौहर ने खुद ही इस खबर पर मुहर लगा दी है।

Shivani Tiwari
Published on: 3 Jan 2024 1:08 PM IST
Wake Up Sid Sequel
X

Wake Up Sid Sequel (Photo- Social Media)

Wake Up Sid Sequel: पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड की गलियारों में खबरें फैली हुई हैं कि रणबीर कपूर की फिल्म "वेक अप सिड" का सीक्वल बन रहा है। ये खबरें बॉलीवुड की गलियारों में इस वजह से फैली, क्योंकि बीते दिनों रणबीर कपूर और अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा का एक शूटिंग वीडियो वायरल हुआ था, जिसे देख कयास लगने लगे थे कि "वेक अप सिड" का सीक्वल बन रहा है, वहीं अब करण जौहर ने खुद ही इस खबर पर मुहर लगा दी है।

करण जौहर ने शेयर किया वीडियो

बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर ने थोड़ी देर पहले ही अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें रणबीर कपूर गार्डन में चेयर पर बैठकर सोते नजर आ रहें हैं, वहीं पीछे से अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा की आवाज आती है, और वह कहती हैं, "सिड वेकअप...ये ऋषि का दिन है।" आवाज सुन रणबीर चौंक कर उठते हैं और फिर बैकग्राउंड में "वेकअप सिड" गाना बजने लगता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए करण जौहर ने कैप्शन ने लिखा है, "क्या ये सच में हो रहा है? मैं बस इतना जानता हूं कि कुछ बहुत ही एक्साइटिंग हो रहा है...इतनी बेहतरीन खबर के साथ उठा हूं।" हालांकि करण ने पूरी तरह खबर पर मुहर नहीं लगाई है, बस थोड़ा सा हिंट दिया है।

फैंस हुए एक्साइटेड

करण जौहर के इस पोस्ट को देख फैंस उत्साहित हो गए हैं। जहां कुछ फैंस कमेंट कर अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहें हैं, वहीं कुछ फैंस का कहना है कि यह यकीनन कोई ऐड होगा। फिलहाल अभी कुछ दावे के साथ नहीं कहा जा सकता। एक फैन ने अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए लिखा, "वाव! वेकअप सिड 2 का इंतजार कर रहा हूं।" दूसरे ने लिखा, "अगर ये सच है तो मैं बहुत खुश हूं।" तीसरे ने लिखा, "क्या शानदार सरप्राइज़ है, करण आई लव यू।" हालांकि इसी के साथ बहुत से फैंस का मानना है कि ये सिर्फ एक ऐड है, क्योंकि करण जौहर ने अपने पोस्ट के हैशटैग में ऐड लिखा हुआ है, जिससे लोगों को थोड़ा डाउट हो रहा है।


शूटिंग के सेट से वायरल हुआ था रणबीर और कोंकणा का वीडियो

बता दें कि हाल ही में शूटिंग के सेट से कोंकणा सेन शर्मा और रणबीर कपूर का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, उस वीडियो में रणबीर और कोंकणा दोनों "वेकअप सिड" के किरदार में नजर आ रहे थे, ऐसे में इस वीडियो को देख ही चर्चा तेज हो गई थी कि "वेकअप सिड" का सीक्वल बन रहा है। फिलहाल जो कुछ भी खिचड़ी पक रही है, बहुत जल्द इसका सच ऑडियंस के सामने आ जाएगा।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story