×

Rani Mukherjee: करण जौहर को देखते ही रानी मुखर्जी ने किया ऐसा काम, लोग जमकर कर रहें एक्ट्रेस की तारीफ

Rani Mukherjee: बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहतरीन अदाकारा रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म "Mrs Chatterjee Vs Norway" को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है, जिसे शानदार प्रतिक्रिया मिली।

Shivani Tiwari
Published on: 10 March 2023 10:58 PM IST
Rani Mukerji and Karan Johar
X

Rani Mukerji and Karan Johar (Photo- Social Media)

Rani Mukherjee: बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहतरीन अदाकारा रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म "Mrs Chatterjee Vs Norway" को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है, जिसे शानदार प्रतिक्रिया मिली।

अब जैसे जैसे फिल्म की रिलीज डेट करीब आ रही है, वैसे ही फिल्म का प्रमोशन भी शुरू हो चुका है। हाल ही में मुंबई में फिल्म के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा गया था, जिसमें करण जौहर और रानी मुखर्जी की एक खास बॉन्डिंग देखने को मिली।

रानी ने छुए करण जौहर के पैर

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रानी मुखर्जी और करण जौहर के बीच एक खास बॉन्डिंग देखने को मिली, जिसका एक शानदार वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में करण के प्रति रानी के अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया है। दरअसल रानी ने स्टेज पर पहुंचते ही करण के पैर छुए, यह नजारा हर किसी के लिए काफी चौंकाने वाला था।

रानी मुखर्जी स्टेज पर चढ़ते ही सबसे पहले करण जौहर के पैर छूती हैं, फिर उन्हे हग करती हैं। करण ने इस इवेंट को होस्ट किया था। इस दौरान उन्होंने रानी मुखर्जी की जमकर तारीफ की। वहीं मंच पर आते ही रानी काफी इमोशनल हो गईं।

करण जौहर की फिल्म से मिली थी रानी मुखर्जी को पहचान

रानी मुखर्जी ने फिल्म राजा की आएगी बारात से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की, लेकिन उन्हें करण जौहर की फिल्म "कुछ कुछ होता है" से असली पहचान मिली और उनके करियर ने उड़ान भरी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी।


मिस्टर चटर्जी वर्सेज नॉर्वे

रानी मुखर्जी काफी समय बाद पर्दे पर नजर आने वाली हैं ऐसे में उनके फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। रानी के अलावा इस फिल्म में जिम सर्भ और नीना गुप्ता भी मुख्य किरदारों में हैं। आशिमा चिब्बर के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 17 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story