×

OMG: एक्ट्रेस काजोल को अपनी जिंदगी का यह हिस्सा मानते हैं करण जौहर

By
Published on: 15 Nov 2017 12:48 PM IST
OMG: एक्ट्रेस काजोल को अपनी जिंदगी का यह हिस्सा मानते हैं करण जौहर
X

मुंबई: बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर ने कहा कि काजोल उनकी सबसे अच्छी दोस्त हैं और हमेशा रहेंगी।

करण एक निजी रेडियो स्टेशन पर 'लव गुरू' के अंदाज में रेडियो जॉकी के रूप में नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं।

शो के लांच पर यह पूछे जाने पर कि हाल में काजोल व उनके बीच की मित्रता में खटास आने के बाद क्या फिर से वह अपने संबंध को सुधारने की योजना बना रहे हैं? इस पर करण ने कहा, "काजोल मेरे जीवन का खास हिस्सा रहेंगी।"

यह भी पढ़ें: OMG: संजय लीला भंसाली को लेकर करण जौहर ने दिया ऐसा बयान, जो कर रहा हैरान

संजय लीला भंसाली की एतिहासिक फिल्म 'पद्मावती' पर मचे बवाल के मद्देनजर एक कलाकार के रचनात्मक अधिकारों और स्वतंत्रता को रोकने पर उनकी राय के बारे में पूछे जाने पर करण ने इस पर टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें: करण जौहर के शो में कॉफी पीने के लिए तैयार है यह पॉप सिंगर, जानिए उसका नाम?

उन्होंने कहा, "यह शो प्यार, दोस्ती और संबंधों पर आधारित है। मैं ऐसे (पद्मवती) उत्तेजक मुद्दों पर बात करना नहीं चाहता।

रेडियो शो 'कॉलिंग करण' का प्रसारण रेडियो चैनल इश्क 104.8 एफएम पर होगा।

-आईएएनएस

Next Story