×

OMG: रोहित शेट्टी व शाहरुख खान को लेकर करण जौहर ने दिया ऐसा बयान जो...........

suman
Published on: 8 Jan 2018 5:49 AM IST
OMG: रोहित शेट्टी व शाहरुख खान को लेकर करण जौहर ने दिया ऐसा बयान जो...........
X

मुंबई:फिल्ममेकर करण जौहर ने शाहरुख खान को लेकर एक बयान दिया है। करण ने कहा कि शाहरुख एक इंप्रेसिव पिता हैं। सेरोगेसी के माध्यम से जुड़वा बच्चों के पिता बने करण ने कहा, 'शाहरुख अद्भुत हैं। वह मेरे लिए प्रेरणादायक पिता हैं।'

य़ह पढ़ें...OMG: अनुष्का विराट यहां कर रहें 50% डिस्काउंट सेल पर शॉपिंग, देखें PICS

करण अपकमिंग रिएलिटी शो 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' में नजर आएंगे। वह निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ शो के जज के तौर पर दिखाई देंगे। 'ऐ दिल है मुश्किल' के निर्देशक करण ने रोहित से कहा कि बॉलीवुड में जब मनोरंजन की बात आती है तो उनका नाम सबसे ऊपर आता है। उनकी हर फिल्म शानदार प्रदर्शन करती है। उन्होंने एक के बाद एक 10 ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। इस देश में दो निर्देशकों की बात की जाए तो एक एस.एस. राजमौली हैं और दूसरे रोहित।' इस पर रोहित ने कहा, 'मुझे खुशी है कि करण मेरी प्रशंसा कर रहे हैं। मैं खुशी के सातवें आसमान पर हूं।'

सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों यश और रूही के पिता बने फिल्ममेकर करण जौहर का कहना है कि वह अपने बच्चों को फिल्मी सेट पर बड़ा होते नहीं देखना चाहते हैं। करण ने शुक्रवार को एक इंटरव्यू के दौरान कहा, 'मैं अपने बच्चों को काम की जगह पर ले जाने का शौकीन नहीं हूं...उन्हें जीवन का लुत्फ उठाना चाहिए। मैं नहीं चाहता कि वे इस सोच के साथ बड़े हों कि उन्हें सिर्फ फिल्म उद्योग का हिस्सा बनना है।'

य़ह पढ़ें...OMG: रानी ने सलमान को कहा-ना करो शादी, पर बन जाओ ‘पापा’

करण ने कहा कि वह चाहते हैं कि बड़े होकर उनके बच्चे अपना फैसला खुद लें। करण जल्द ही स्टार प्लस के शो 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' में निदेर्शक रोहित शेट्टी के साथ जज के रूप में नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि पिता बनने के बाद से उनके जीवन में ज्यादा बदलाव नहीं आया है।



suman

suman

Next Story