TRENDING TAGS :
शो के 100 एपिसोड पूरे होने पर करन हुए भावुक, कही दिल की बात, जानकर हो जाएंगे हैरान
मुंबई: कॉफ़ी विद करण का 100 एपिसोड पुरा हो चुका है। इस खास एपिसोड में करण ने सलमान खान, अरबाज़ खान और सोहेल खान को बुलाया। 2004 में जब इस शो का कंसेप्ट आया तो लोगों ने उसे खूब पसंद किया। एक लीडिंग डेली से बात करते हुए करण ने कहा कि यह उनके लिए बहुत स्पेशल है।
यह उनकी सेंचुरी है और वे बहुत खुश और इमोशनल है। क्योंकि जो उनकी हॉबी थी उसने उन्हें इतनी बड़ी पर्सनालिटी बना दिया।
यही नहीं करण ने यह भी बताया कि शुरूआती दिनों में लोगों ने उन्हें चेतावनी दी थी कि वो यह शो शुरू ना करें! करण ने कहा- उन्हें शुरूआती दिनों में लोगों ने कहा कि टॉक शो मत करो, यह उनसे फिल्ममेकर का तमगा छीन लेगा। टॉक शो मत करो क्यूंकि यह तुम्हे खुल कर पेश करने के लिए कहेगा। एक फिल्ममेकर होने के नाते उन्हें यह बिलकुल भी नहीं करना चाहिए। करण ने यह भी कहा कि, जब शो पर होते है तो सिर्प वही होते है। बहुत हद तक वे काफी विद करण की तरह फनी, मजेदार और अमेजिंग है।