×

The Traitors : करण जौहर के शो द ट्रेटर्स के कास्ट समेत रिलीज डेट और अन्य चीजो पर आया अपडेट

Karan Johar Show The Traitors Cast India: करण जौहर के रियलटी शो द ट्रेटर्स की कास्ट और रिलीज डेट को लेकर अपडेट आया है, पढ़े पूरी खबर

Shikha Tiwari
Published on: 13 Sept 2024 3:26 PM IST
Karan Johar Show The Traitors Cast Name India
X

Karan Johar Show The Traitors Cast Name India

The Traitors Karan Johar Show: करण जौहर (Karan Johar)एक बार फिर से एक नए रियलटी शो के साथ ओटीटी पर वापसी करने को तैयार है। इस शो का नाम The Traitors है। जोकि अमेरिका गेम शो The Traitors का हिंदी वर्जन है। इस शो में भारत के फेमस सेलिब्रेटी नजर आएंगे। जोकि इसके प्रचार को और बढ़ा देगा। इसके कास्ट, शूटिंग, रिलीज डेट और अन्य चीजों पर अपडेट आया है।

करण जौहर के शो द ट्रेटर्स में नजर आएंगे ये स्टार्स (Karan Johar Show The Traitors Cast Name India In Hindi)-

करण जौहर के शो The Traitors जोकि प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। इस शो के लिए बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत और यूट्यूबर तक को अप्रोच किया गया है। जिसकी फाइनल लिस्ट (Karan Johar Show The Traitors Contestants Name) अब जाकर सामने आ चुकी है। जोकि इस प्रकार है। हालांकि, उनके भाग लेने की आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है।

  • Karan Kundrra
  • Jannat Zubair
  • Casting director Mukesh Chhabra
  • Jasmine Bhasin
  • Raj Kundra
  • Rapper Raftaar
  • Comedian Harsh Gujral
  • Uorfi Javed
  • Sahil Salathia
  • Ashish Vidyarthi
  • Sudhanshu Pandey
  • Fashion critic Sufi
  • Anshula Kapoor

करण जौहर द ट्रेटर्स कब आएगा (Karan Johar Show The Traitors Release Date In Hindi)-

रिपोर्ट्स कि माने तो फिल्म निर्माता करण जौहर (The Traitors India) के शो की शूटिंग के लिए जैसलमेर पहुँच चुके हैं और पहला प्रोमो पहले ही शूट हो चुका है। इसके अलावा, शो का हिस्सा बनने वाले प्रतियोगियों के नाम भी सामने आ रहे हैं। शो की शूटिंग 14 दिनों तक चलेगी। तो वहीं ये शो अमेजान प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। रिलीज डेट को लेकर अभी तक मेकर्स ने किसी प्रकार की जानकारी नहीं शेयर की है।

करण जौहर के शो द ट्रेटर्स में क्या होगा (Karan Johar Show The Traitors Mein Kya Hoga)-

करण जौहर के शो द ट्रेटर्स (The Traitors Karan Johar) के बारे में बताया गया है कि - यह अच्छाई बनाम बुराई के इर्द-गिर्द घूमता है जहाँ प्रतियोगियों को अपने अस्तित्व के कौशल का प्रदर्शन करना होगा। शो के प्रतिभागियों को दो समूहों में विभाजित किया जाएगा: अच्छे नागरिक और माफिया। स्रोत के अनुसार, द ट्रेटर्स में "बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न होंगे।"



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story