×

कमाई में आमिर का 'दंगल' भी न रोक पाया बाहुबली को, पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त

Rishi
Published on: 12 May 2017 5:39 PM IST
कमाई में आमिर का दंगल भी न रोक पाया बाहुबली को, पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त
X

मुंबई : दक्षिण के प्रसिद्ध फिल्मकार एस.एस. राजामौली की 'बाहुबली-2 : द कन्क्लूजन' ने सुपरस्टार आमिर खान की 'दंगल' को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पीछे छोड़ दिया है। करण जौहर ने ट्विटर पर कहा कि फिल्म ने 390.25 करोड़ रुपये की कमाई कर 'दंगल' की कमाई को मात दे दी है। दंगल ने घरेलू बॉक्स-ऑफिस पर 387.38 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 'दंगल' इस वर्ष की शुरुआत में बॉलीवुड की सर्वाधिक कमाई वाली फिल्म थी।

ये भी देखें : बॉलीवुड में है कहानियों का टोटा, जानते हैं कहां से आई इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों की स्क्रिप्ट

करण ने एक तस्वीर के साथ भारत में फिल्म के हिंदी संग्रह की कमाई का खुलासा करते हुए ट्वीट किया, "राज करने वाली फिल्म। 'बाहुबली-2 : द कन्क्लूजन'।"

व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने कहा, 'बाहुबली-2 : द कन्क्लूजन' का हिंदी संस्करण अब बॉलीवुड में सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। यह 400 करोड़ रुपये के क्लब पर नजर गड़ाए हुए है।

आदर्श ने कहा, "'बाहुबली-2 : द कन्क्लूजन' दौड़ में है। फिल्म ने दो सप्ताह में 390.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह हिंदी फिल्मों के लिए 400 करोड़ रुपये का नए क्लब शुरू करने के करीब है।"

'बाहुबली-2 : द कन्क्लूजन' पहले ही दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पार कर चुकी है। यह पहली भारतीय फिल्म है, जो इतनी अधिक कमाई करने में कामयाब रही है।





Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story