×

करण में दिखने लगा है पिता वाला गुण, डालना चाहते हैं बच्चों में ये आदत

suman
Published on: 31 March 2017 11:43 AM IST
करण में दिखने लगा है पिता वाला गुण, डालना चाहते हैं बच्चों में ये आदत
X

मुंबई: करण जौहर दो बच्चों के पिता बन चुके हैं और पिता बनते ही उनमें पिता वाले गुण भी दिखने लगे हैं। सरोगेसी के जरिए दो जुड़वां बच्चों के पिता बनें फिल्मकार करण जौहर चाहते हैं कि उनके बच्चे हिंदी फिल्म संगीत सुनकर ही बड़े हो। जिसे सुनकर वह खुद बड़े हुए थे।

आगे...

करण ने उस्ताद अमजद अली खान की किताब मास्टर ऑन मास्टर्स के लॉन्चिंग के मौके पर कहा, कि वे हिंदी फिल्म संगीत सुनते हुए बड़ा हुए है। उन्होंने लता मंगेशकर, किशोर कुमार, मोहम्मद रफी, आशा भोंसले सहित कई लोगों के संगीत को सुना, वे चाहते है कि उनके बच्चों के कमरे में हमेशा उनका पसंदीदा संगीत बजता रहे, ताकि उनके बच्चे उसे सुनें।

आगे...

करण ने कहा कि उन्हें अपनी मां हीरू जौहर से प्रसिद्ध दिवंगत रॉक गायक एल्विस प्रेस्ली को सुनने की आदत पड़ी है। उन्होंने कहा, उन्हें ऐसा लगता है कि उनकी मां ने उनके पिता से इसलिए शादी की, क्योंकि उन्होंने मां को एल्विस प्रेस्ली के शो पर ले जाने का वादा किया था, जो उन्होंने हनीमून के दौरान पूरा किया। करण बुधवार 29 मार्च को अपने दो जुड़वां बच्चों यश और रूही को घर ले आए।



suman

suman

Next Story