TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Karan Kundrra jeevan parichaye: काफी कम समय में पॉपुलर हुए करण कुंद्रा, अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा बने रह खबरों में

Karan Kundrra jeevan parichaye: आज करण कुंद्रा अपना जन्मदिन मना रहे हैं । जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उनके फैंस कल रात से ही उन्हें विश करते नज़र आ रहे हैं ।

Monika
Written By Monika
Published on: 11 Oct 2021 7:37 PM IST
Karan Kundra
X

करण कुंद्रा (फोटो : सोशल मीडिया )

Karan Kundrra jeevan parichaye: पिछले कुछ सालों से करण कुंद्रा काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में बने हुए हैं । कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर तो कभी किसी सीरियल को लेकर । वही हाल ही में वीजे अनुषा दांडेकरी से ब्रेक अप की बात को लेकर करण हमेशा खबरों में छाए रहे । खैर आज करण कुंद्रा अपना जन्मदिन मना रहे हैं । जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उनके फैंस कल रात से ही उन्हें विश करते नज़र आ रहे हैं । ख़ास कर लड़कियां उनके लिए पागल हुई जाती हैं ।

इन दिनों करण के फैंस 'बिग बॉस 15' शो पर नज़र टिका कर बैठे हुए हैं, क्योंकि उनके पसंदीदा एक्टर करण इन दिनों इस शो में सबको एंटरटेन कर रहे हैं । घर में एंट्री लेने के साथ ही वो साबित करते दिख रहे हैं कि वह अन्य कंटेस्टेंट को कड़ी टक्कर दे सकते हैं । तो चलिए जानते हैं एक्टर करण कुंद्रा की बायोग्राफी (Karan Kundrra Biography) के बारे में जिसे उनके फैंस ज़रूर जानना चाहेंगे ।

करण कुंद्रा (फोटो : सोशल मीडिया )

करण कुंद्रा जीवन परिचय ( Karan Kundrra jeevan parichaye)

करण कुंद्रा का जन्म 11 अक्टूबर 1984 में हुआ । करण जालंधर पंजाब के रहने वाले हैं । अपने करियर की शुरुआत करण ने मॉडलिंग से की । जिसके बाद एक्टिंग में करियर बनाया और कई टीवी शोज को होस्ट भी किया। साथ ही कुछ फिल्मों में भी नज़र आ चुके हैं । 36 साल की उम्र में आज करण कुंद्रा ने अपनी अच्छी खासी पहचान बनाई है ।

करण कुंद्रा का परिवार (Karan Kundrra family)

करण के पिता एसपी कुंद्रा एक बड़े बिजनेसमैन हैं । मां का नाम सुनीता कुंद्रा हैं । उनकी तीन बहनें हैं ।

करण कुंद्रा (फोटो : सोशल मीडिया )

करण कुंद्रा करियर ( Karan Kundrra career)

खबरों की माने तो बिजनेसमैन परिवार से होने के चलते करण भी अपने शुरुआती दिनों में एक बिजनेसमैन बनने वाले थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें एक्टर बना दिया । करण ने अपने करियर की शुरुआत 2008 में आई सीरियल 'कितनी मोहब्बत है' से की थी । इस सीरियल में उन्होंने अर्जुन कुंज का रोल प्ले किया था । जिसके अगले ही साल 'बेताब दिल की तमन्ना है' सीरियल में नज़र आए । इस सीरियल के बाद 'ज़रा नच के दिखा' में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आए । इसके बाद गुमराह एन्ड ऑफ इनोसेंस को होस्ट करते दिखे, जिससे उनको अच्छी खासी पहचान मिली। शो भी हिट रहा । इसके बाद करण ने बतौर होस्ट— टिकट, प्यार तूने क्या किया, एमटीवी लव स्कूल 2, एमटीवी लव स्कूल 3 और डेटिंग आज कल कैसे शोज को भी होस्ट किया और अब वो बिग बॉस 15 में कंटेस्टेंट के रूप में देखे जा रहे हैं ।

करण कुंद्रा रिलेशनशिप (Karan Kundrra Relationship)

करण कुंद्रा अपनी रिलेशनशिप को लेकर भी काफी सुर्ख़ियों में बने रहे । उनके नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़े और टूटे भी । जिसमें करण की लाइफ में सबसे पहले उनकी को- एक्ट्रेस कृतिका कामरा (Kritika Kamra Karan Kundrra Relationship) आईं दोनों का रिलेशन करीब चार सालों तक चला । उसके बाद एक्टर की लाइफ में आंचल सिंह (Aanchal Singh Karan Kundrra Relationship) आईं इनके साथ भी रिश्ता कुछ दिनों का रहा । उनके बाद वीजे अनुषा दांडेकरी (VJ Anusha Dandekari Karan Kundrra Relationship) के साथ करण ने कई शोज किए । ऐसा माना जा रहा था कि दोनों जल्द शादी करने वाले हैं लेकिन पिछले साल ही दोनों ने अचानक अपना रिश्ता खत्म कर लिया । दोनों का ब्रेक अप काफी समय तक खबरों में छाया रहा ।

करण कुंद्रा (फोटो : सोशल मीडिया )

करण कुंद्रा का विवाद (Karan Kundrra Controversy)

-करण कुंद्रा पर उनकी पूर्व मैनेजर सोनिया सिंह ने 2014 में उन्हें बदनाम करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था, उन्होंने FIR भी दर्ज करवाया था ।

-'ये कहां आ गए हम' सीरियल के दौरा एक सीन में एक्ट्रेस शानवी तलवार को करण कुंद्रा को गाल पर थप्पड़ मारना था, लेकिन उन्होंने काफी जोर से उन्हें थप्पड़ मार दिया था । जिसके बदले में करण ने भी उन्हें ज़ोरदार थप्पड़ जड़ दिया था । इस वजह से काफी विवाद भी हुआ था । इन सारे विवादों के बावजूद सबसे ज्यादा विवाद उनके रिलेशनशिप के ही रहे हैं, अब देखना है कि बिग बॉस में करण कुंद्रा किसके साथ रिलेशनशिप बनाते हैं।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story