×

BIGG BOSS 10 के कंटेस्टेंट रह चुके करण मेहरा की वाइफ निशा रावल हैं प्रेग्नेंट, देखें फोटो

By
Published on: 10 Jan 2017 2:54 PM IST
BIGG BOSS 10 के कंटेस्टेंट रह चुके करण मेहरा की वाइफ निशा रावल हैं प्रेग्नेंट, देखें फोटो
X

nisha-rawal

मुंबई: टेलीविजन की दुनिया में सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के नैतिक यानी कि करण मेहरा की खुशी का ठिकाना नहीं है। अब आप सोच रहे होंगे कि वह तो किसी खास सीरियल में भी नहीं आ रहे। तो उनकी ख़ुशी का राज क्या है?

दरअसल बात है यह कि करण मेहरा की वाइफ जो कि जानी-मानी टेलीविजन एक्ट्रेस रह चुकी हैं। निशा रावल मां बनने वाली हैं प्रेग्नेंसी पीरियड को एंज्वॉय कर रही एक्ट्रेस निशा रावल ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करके यह बात कंफ़र्म की है। उन्होंने बेबी बंप के साथ फोटो शेयर की है।

शेयर की हुई इस फोटो के साथ निशा रावल ने लिखा है कि Here's putting all speculations about my weight gain to rest: Yes our 1st baby is on the way & we are on our way to bringing a new life on this planet, need all your good wishes ?P.S.:

I hope the privacy of my pregnancy journey will be respected and I won't be asked over n over again to make posts on the same and shall be given space to post at will.

आगे की स्लाइड में देखिए शेयर की हुई निशा रावल की बेबी बंप के साथ क्यूट फोटो

आगे की स्लाइड में देखिए इस कपल की दिलकश तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए और भी फोटोज



Next Story