×

PHOTOS: इंडोनेशिया में रोमांटिक डिनर डेट एन्जॉय करते नजर आए करण-बिपाशा

shalini
Published on: 29 July 2016 4:38 PM IST
PHOTOS: इंडोनेशिया में रोमांटिक डिनर डेट एन्जॉय करते नजर आए करण-बिपाशा
X

मुंबई: बॉलीवुड का न्यूली मैरिड कपल करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु शादी के बाद मीडिया में बने ही रहते हैं या तो अपने हनीमून को लेकर या फिर किसी हॉट फोटोशूट को लेकर।

बर्सिलोना से लौटे करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा आजकल एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं और हाल ही में उन्होंने अपनी रोमांटिक डिनर की फोटोज फैंस के साथ शेयर की है। यह फोटोज इंस्‍टाग्राम पर शेयर की हैं।

इंडोनेशिया में है यह कपल

बता दें कि यह कपल आजकल इंडोनेशिया में है और वहां के रोमांटिक मौसम का लुत्फ़ उठा रहा है।

कुछ समय पहले आई फिल्म ‘आलोन’ में काम करने के बाद इन कपल ने शादी करके अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया था।



shalini

shalini

Next Story