×

श्वेता तिवारी के बेबी बंप के सामने हाथ जोड़कर खड़ा हो गया यह एक्टर, आपने देखा

By
Published on: 4 Nov 2016 5:28 PM IST
श्वेता तिवारी के बेबी बंप के सामने हाथ जोड़कर खड़ा हो गया यह एक्टर, आपने देखा
X

karanveer-bohra

मुंबई: टेलीविजन की दुनिया की माधुरी दीक्षित कही जाने वाली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी जल्द ही मां बनने वाली हैं। आजकल वह अपना प्रेगनेंसी पीरियड एंज्वॉय कर रही हैं। उनके बेबी बंप की फोटोज आए दिन सोशल मीडिया में शेयर होती रहती हैं। लेकिन इस बार उनके बेबी बंप की फोटो श्वेता तिवारी के ऑनस्क्रीन बेटे करणवीर बोहरा ने पोस्ट की है। करणवीर बोहरा ने यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।

इंस्टाग्राम पर शेयर की हुई इस तस्वीर में करणवीर बोहरा श्वेता तिवारी के बेबी बंप के सामने हाथ जोड़कर खड़े नजर आ रहे हैं और श्वेता हंसती हुई दिख रही हैं। करणवीर ने इस तस्वीर के साथ ही एक मैसेज भी लिखा है Can’t wait to play with my…?? “Momma what will the baby call me?”

आगे की स्लाइड में जानिए और क्या लिखा है करणवीर बोहरा ने

करणवीर बोहरा ने आगे लिखा- 'टेक्निकली तो मैं आपका दोस्त हूं, लेकिन इमोशनल रीजन की वजह से मैं आपको मम्मा बुला रहा हूं। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।'

कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी मंथ में श्वेता तिवारी मां बन सकती हैं। इतना ही नहीं श्वेता तिवारी की एक 15 साल की बेटी भी है।

आगे की स्लाइड में देखिए श्वेता तिवारी के बेबी बंप की अट्रैक्टिव फोटोज



Next Story