×

मीडिया के इस सवाल पर फूटा करीना का गुस्सा, जवाब में कहा कि.....

Charu Khare
Published on: 29 May 2018 1:07 PM IST
मीडिया के इस सवाल पर फूटा करीना का गुस्सा, जवाब में कहा कि.....
X

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म वीरे दी वेडिंग को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान हुई बातचीत में करीना ने मीडिया के सवालों का करारा जवाब देते हुए कहा कि सैफ ने भी तो गाली दी थी।

करीना कपूर  के लिए इमेज परिणाम

दरअसल, फिल्म वीरे दी वेडिंग के प्रमोशन के दौरान करीना से फिल्म की कहानी के बारे में पूछा गया, तो करीना ने बताया कि फिल्म चार मॉडर्न लड़कियों पर बेस्ड है, जो अपनी मर्ज़ी से लाइफ को एन्जॉय करने में यकीन करतीं हैं और खुद को किसी के मोहताज नहीं मानतीं हैं।

ये भी पढ़ें: SHOCKING! देवगन को छोड़ इस परिवार का हिस्सा बन गईं काजोल

वीरे दी वेडिंग करीना कपूर  के लिए इमेज परिणाम

वहीँ जब फिल्म के डायलॉग्स के बारे सवाल करते हुए मीडिया ने पूछा कि ट्रेलर में ये चारों लड़कियां स्मोकिंग करती और गालियां देती नजर आ रही हैं। इस पर करीना ने मजेदार जवाब देते हुए कहा कि 'मुझे समझ में नहीं आता कि इस बात पर इतना ज्यादा ध्यान क्यों दिया जा रहा है। फिल्म ओमकारा में सैफ ने भी तो गालियां दी थीं। इसके बावजूद फिल्म के लिए सैफ को कई अवॉर्ड मिले। फिल्म में जैसे शब्दों की जरूरत होती है वो बोला जाता है।'

वीरे दी वेडिंग करीना कपूर  के लिए इमेज परिणाम

ये भी पढ़ें: 5 बीएमडब्लू कार के बराबर है, इस डायमंड NAIL PAINT की कीमत

बता दें, फिल्म में करीना का ग्लैमर अवतार लोंगों को काफी पसंद आया आएगा । करीना ने 18 साल के करियर में इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं ।

संबंधित इमेज

करीना कपूर



Charu Khare

Charu Khare

Next Story