TRENDING TAGS :
Shahid-Kareena Video: शाहिद-करीना का हुआ सामना, फिर जो हुआ, देख हैरान हुए यूजर्स
Shahid & Kareena At IIFA Awards: करीना कपूर और शाहिद कपूर का IIFA 2025 से सामने आया वीडियो बेहद शॉकिंग है|
Shahid & Kareena At IIFA Awards
Shahid Kapoor-Kareena Kapoor Video: जयपूर में आज IIFA 2025 होस्ट किया जा रहा है। IIFA 2025 का हिस्सा बनने के लिए इंडस्ट्री के सभी सितारे एक-एक कर पहुंच रहें हैं, वहीं इसी दौरान एक ऐसा पल देखने को मिला, जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की होगी। जी हां! IIFA 2025 से कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं, वहीं एक वीडियो शाहिद कपूर और करीना कपूर का भी सामने आया है, जो अब मिनटों में पूरे इंटरनेट पर वायरल हो गया है। आइए आपको भी दिखाते हैं।
करीना कपूर-शाहिद कपूर वीडियो (Kareena Kapoor-Shahid Kapoor Video Viral)
करीना कपूर और शाहिद कपूर का IIFA 2025 से सामने आया वीडियो बेहद शॉकिंग है, सालों बाद ऐसा नजारा देखने को मिला है। दरअसल एक समय हुआ करता था, जब शाहिद कपूर और करीना कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे प्यारे कपल माने जाते थे, दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे, लेकिन कुछ सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद इस कपल ने ब्रेकअप कर लिया। इनके ब्रेकअप की खबरें फैंस के लिए भी बेहद शॉकिंग थीं। करीना कपूर और शाहिद कपूर का जब से ब्रेकअप हुआ, उसके बाद से दोनों ने कभी भी बातचीत नहीं की थी, इवेंट में भी यदि करीना और शाहिद का आमना सामना होता था तो दोनों नजरें नीचे कर एक-दूसरे को इग्नोर कर देते थे, लेकिन अब ऐसा कुछ हुआ , जिसे देख फैंस खुश हो उठे हैं।
करीना कपूर और शाहिद कपूर फिर IIFA 2025 में एक-दूसरे के आमने सामने आए, लेकिन इस दौरान दोनों ने ही एक-दूसरे को इग्नोर नहीं किया, बल्कि एक-दूसरे से मिले। जी हां! करीना कपूर और शाहिद कपूर ने मिलते ही हग किया और एक साथ खड़े होकर ढेर सारी बातें भी की, इतना ही नहीं दोनों ने साथ में मीडिया को जमकर पोज भी दिया। शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी को साथ देख सब हैरान रह गए, जो कल तक एक-दूसरे से नजरें चुराते थे, उन्होंने आज सामने आने पर एक-दूसरे को गले लगा लिया। इस वीडियो ने करीना और शाहिद कपूर के फैंस का दिन बना दिया है, सभी यूजर्स वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहें हैं।