×

Kareena Kapoor MMS Video Viral: करीना कपूर का इस एक्टर संग एमएमएस वीडियो हुआ लीक

Kareena Kapoor Shahid Kapoor MMS Video Leak: करीना कपूर और शाहिद कपूर बॉलीवुड के सबसे फेमस कपल में से एक थे, जिनका हुआ था एक बार MMS Video Leak

Shikha Tiwari
Published on: 21 Sept 2024 4:19 PM IST
Kareena Kapoor MMS Video Viral Leak
X

Kareena Kapoor And Shahid Kapoor MMS Leak Video Viral

Kareena Kapoor MMS Leak: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और कपूर खानदान की बेटी Kareena Kapoor आज अपना 44वॉ जन्मदिन (Kareena Kapoor Birthday) मना रही हैं। करीना कपूर का जन्म 21 सितंबर 1980 (Kareena Kapoor Date Of Birth) में हुआ हैं। इस समय वो अपनी शादीशुदा जिंदगी काफी अच्छे से इंज्वॉय कर रही हैं। और अपने पति सैफ अली खान और दो बच्चो तैमूर और जेह (Kareena Kapoor Son Name) के साथ काफी खुश हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि एक समय ऐसा था। जब Kareena Kapoor को भी शर्मिदंगी का सामना करना पड़ा था। जब उनका MMS Leak हो गया था। नहीं पता तो चलिए जानते हैं क्या हुआ था Kareena Kapoor के साथ

करीना कपूर का शाहिद कपूर के साथ हुआ था एमएमएस लीक (Kareena Kapoor And Shahid Kapoor MMS Leak Video Viral)-

बॉलीवुड की यदि हम अफेयर्स की बात करें तो उसमें से एक अफेयर काफी ज्यादा चर्चाओं में रहा हैं। जोकि करीना कपूर (Kareena Kapoor) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) का था। आज Kareena Kapoor और Shahid Kapoor दोनों ही अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं। लेकिन एक समय था। जब करीना कपूर और शाहिद कपूर एक-दूसरे पर जान छिड़कते (Kareena Kapoor Shahid Kapoor Relationships) थे। Kareena Kapoor और Shahid Kapoor ने एक-दूसरे को 4 सालों तक डेट किया था। इन दोनों की ब्लॉकबस्टर फिल्म Jab We Met के बाद 2007 में इन दोनों का ब्रेकअप (Kareena Shahid Breakup) हो गया। तो वहीं Kareena Kapoor ने 2012 में Sai Ali Khan संग विवाह कर लिया। और शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत संग 2015 में विवाह (Shahid Kapoor Marriage Date) कर लिया।

लेकिन एक समय ऐसा था, जब दोनों को शर्मिदगी का सामना करना पड़ा था। बता दे कि सोशल मीडिया पर करीना कपूर और शाहिद कपूर का एमएमएस वीडियो लीक (Kareena Kapoor Shahid Kapoor MMS Video Leak) हो गया था। जिसमें दोनों लिपलॉक करते हुए नजर आए थे। उनका ये वीडियो (Kareena Kapoor Shahid Kapoor Viral Video) काफी समय था। सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ था। लेकिन अब दोनों इस हादसे से काफी आगे बढ़ चुके हैं और काफी खुश हैं अपनी-अपनी लाइफ में



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story