×

करीना ने शाहिद के साथ अपनी केमिस्ट्री को बताया SUPERHOT

Newstrack
Published on: 5 March 2016 7:50 PM IST
करीना ने शाहिद के साथ अपनी केमिस्ट्री को बताया SUPERHOT
X

मुंबई: दरअसल,हाल ही में हुए इवेंट पर किसी एंटरटेनमेंट चैनल ने जब करीना से शाहिद के साथ उनकी जोड़ी के बारे में पूछा तो करीना ने कहा, 'शाहिद और मेरी कैमेस्ट्री सुपरहॉट है।' हालांकि दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। लेकिन 'जब भी मेट' के अलावा अन्य फिल्में बड़े पर्दे पर कुछ खास धमाल नहीं मचा पाई।

udhta-punjab

2007 में सुपरहिट फिल्म ‘जब वी मेट’ देने के 9 साल बाद करीना और शाहिद फिर एक साथ नजर आएंगे। शाहिद और करीना निर्देशक अभिषेक चौबे की फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में एक बार फिर से लीड रोल में दिखेंगे। इसका फस्ट लुक जारी हो गया है। इस फिल्म में नशीले पदार्थों के सेवन की कहानी है। इस फिल्म में आलिया भट्ट और दिलजीत जैसे बॉलीवुड सितारे भी है। अब देखना यह है कि करीना-शाहिद की जोड़ी वाकई में एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर राज कर पाएगी। ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। यह फिल्म 16 जून को रिलीज होगी।



Newstrack

Newstrack

Next Story