×

अमृता के साथ करीना ने अपनाया ये टेक्निक, जल्द दिखेंगी वो SLIM & TRIM

suman
Published on: 14 Feb 2017 10:27 AM IST
अमृता के साथ करीना ने अपनाया ये टेक्निक, जल्द दिखेंगी वो SLIM & TRIM
X

मुंबई: अब खूबसूरत बच्चे की मम्मी बनने के बाद करीना कपूर खान जल्द से जल्द अपनी पुरानी फिगर के लिए जोर शोर से मेहनत कर रही है। करीना जल्द अपकमिंग फिल्म 'वीरे दि वेडिंग' में भी नजर आएंगी। करीना ने फिल्म के लिए तैयारी शुरु करते हुए प्रेग्नेंसी के बाद बढ़ा वजन घटाना शुरु कर दिया है। करीना इसके लिए योग का सहारा ले रही हैं।

बता दें कि करीना जल्द से जल्द स्लिम होने के लिए योग के साथ किक-बॉक्सिंग क्लासेस भी कर रही हैं। इसमें वो अपनी फ्रेंड अमृता के साथ प्रैक्टिस कर रही है। हाल ही करीना ने अमृता के साथ एक फोटो शेयर की है जिसमें वो बॉक्सिंग ग्लब्स के साथ दिख रही हैं। करीना को ये सलाह अमृता ने ही दी है क्योंकि उन्होंने भी अपनी प्रेग्नेंसी के बाद वजन को ऐसे ही कम किया था।



suman

suman

Next Story