×

Kareena Kapoor Photos: फैमिली संग वेकेशन मनाने पटौदी पैलेस पहुंची करीना कपूर खान, सोशल मीडिया पर छाई तस्वीरें

Kareena Kapoor at Pataudi Palace : बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान को इन दिनों अपने बच्चों के साथ वेकेशन बनाते हुए देखा जा रहा है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 19 Dec 2023 2:30 PM IST (Updated on: 26 Dec 2023 3:22 PM IST)
Kareena Kapoor at Pataudi Palace
X

Kareena Kapoor at Pataudi Palace

Kareena Kapoor at Pataudi Palace : बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर खान हमेशा ही किसी ने किसी बात के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी उनका ड्रेसिंग सेंस चर्चा में आ जाता है तो कभी वह अपने व्यवहार के चलते चर्चा बटोर लेती हैं। उन्हें अक्सर अपने दोस्तों परिवार और बच्चों के साथ आउटिंग करते हुए देखा जाता है। सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव हैं और अपनी तस्वीर और वीडियो शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस की तस्वीर और वीडियो पर फैंस बहुत प्यार लुटाते हैं। इन दिनों उन्हें कई बार अपने पति और बच्चों के साथ स्पॉट किया जा चुका है मौसम चाहे गर्मी का हो या फिर सर्दी का करीना कभी भी परिवार के साथ वेकेशन मनाने का मौका बिल्कुल नहीं छोड़ती है। यही नजारा एक बार फिर देखने को मिला जब वह क्रिसमस से पहले अपने पति सैफ अली खान बेटे तैमूर और जेह के साथ क्रिसमस की छुट्टियां मनाने के लिए निकली है। एक्ट्रेस की परिवार संग तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

पटौदी पैलेस पहुंची बेबो

करीना कपूर और सैफ अली खान अपने दोनों बच्चों को लेकर छुट्टियां मनाने के लिए इस बार गुड़गांव में स्थित पटौदी पैलेस गए हैं। अपने इस शाही महल से एक्ट्रेस ने कई सारी तस्वीरें और वीडियो शेयर की है जिन पर फैंस जमकर प्यार लुटाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने वेकेशन एंजॉय करते हुए जो तस्वीरें शेयर की है वह कहां उसको बहुत पसंद आ रही है। सभी परिवार की बॉन्डिंग और बच्चों की क्यूटनेस की तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

खाया सरसो का साग मक्के की रोटी

करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें शेयर की है उसमें से एक तस्वीर में उन्हें अपने पति के साथ बैठे हुए देखा जा रहा हैं। एक्ट्रेस और सैफ अली खान टेबल पर बैठे हुए हैं और वहीं पर सरसों का साग और मक्के की रोटी रखी हुई दिखाई दे रही है। दूसरी तस्वीर में व्हाइट बटर दिखाई दे रहा है। तीसरी और चौथी तस्वीर में एक्ट्रेस को फ्रेश मूली और मिठाई दिखाते हुए देखा जा रहा है और इस दौरान वह काफी खुश नजर आ रही हैं। इसके बाद की तस्वीर में एक्ट्रेस को मस्ती भरे अंदाज में सेल्फी लेते हुए देखा गया जिसमें वह खूबसूरत लग रही है। एक्ट्रेस ने अपने पति का फोटो भी शेयर किया है जो पीछे से लिया गया है जिसमें सैफ अपने पटौदी पैलेस की ओर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान सैफ ने लॉन्ग जैकेट पहना हुआ है जिसमें उनका लुक जबरदस्त लग रहा है।


सारा अली खान ने किया कमेंट

करीना कपूर ने पटौदी पैलेस में बनाए जा रहे इस वेकेशन की कई सारी तस्वीरें शेयर की है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि हमारे खुद के बाग से मक्के की रोटी और सरसो का साग। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि ये उनकी फेवरेट चीजों में से एक है। एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों में हैशटैग के जरिए खुद को विंटर वूमेन बताया है। इन तस्वीरों पर करीना कपूर की सौतेली बेटी और सैफ अली खान की पहली पत्नी की बेटी सारा अली खान ने कमेंट किया है। इस पर कमेंट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा आइडिया लंच। सारा के अलावा इस पोस्ट पर कई सारे कमेंट देखे जा रहे हैं और फैंस जमकर प्यार लूटा रहे हैं।



Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story