×

परिवार बढ़ाना चाहती हैं करीना कपूर खान, कहा- नहीं जीत सकती मैं दुनिया

shalini
Published on: 29 Jun 2016 12:54 PM IST
परिवार बढ़ाना चाहती हैं करीना कपूर खान, कहा- नहीं जीत सकती मैं दुनिया
X

[nextpage title="next" ]

करीना कपूर खान - फाइल फोटो करीना कपूर खान - फाइल फोटो

मुंबई: बॉलीवुड में कोई भी किसी को कॉपी नहीं करना चाहता है। इसमें एक्ट्रेसेस तो एक्टर्स से कहीं आगे हैं। करीना कपूर खान ने कहा है कि वह कभी प्रियंका चोपड़ा की तरह नहीं बन सकती। वह प्रियंका चोपड़ा को काफी स्ट्रांग एक्ट्रेस मानती हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान का कहना है कि उनके लिए अपनी को-एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की तरह हॉलीवुड में करियर बना पाना पॉसिबल नहीं है। क्योंकि उनकी लाइफ की प्रेफरेंसेस ‘क्वांटिको' स्टार से अलग हैं। उन्होंने कहा कि वह दुनिया को नहीं जीतना चाहती हैं।

आगे की स्लाइड में पढ़िए और क्या कहा करीना कपूर खान ने

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर खान - फाइल फोटो प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर खान - फाइल फोटो

हाल ही में करीना ने अपने इंटरव्यू में कहा कि ‘मेरी प्रेफरेंसेस अलग हैं। मुझे लगता है कि प्रियंका ने जो कुछ भी किया वह काफी अलग है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा कुछ कर सकती हूं। मैं एक कामकाजी शादीशुदा महिला बनना चाहती हूं। मेरी जिम्मेदारियां उनसे कहीं अधिक मायने में अलग हैं। मेरे पति हैं। मैं अपना परिवार बढ़ाना चाहती हूं।'

उन्होंने कहा, ‘मैं सबकुछ छोड़कर लॉस एंजिलिस नहीं जा सकती। मैं ऐसी नहीं हूं। ये एक्ट्रेसेस जिस तरह का काम कर रही हैं, उसके लिए आपके पास बहुत अधिक पाने की ललक और उन्हें उतनी ही खूबसूरती से अंजाम देने के लिए डिवोशन होना चाहिए।'

करीना ने आगे कहा,' शायद मैं आलसी भी हूं। मैं दुनिया को जीतना नहीं चाहती, लेकिन मुझे मेरे बलबूते मिली छोटी सी जगह से भी कोई गुरेज नहीं है। यह कुछ वैसा ही बहुत सरल है।'

बता दें कि बॉलीवुड की बेबो करीना और और पूर्व विश्व सुंदरी प्रियंका चोपड़ा 2004 में रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म ‘ऐतराज' में एकसाथ नजर आई थी। वहीं कुछ दिनों पहले प्रियंका अपनी हॉलीवुड फिल्‍म 'बेवॉच' की शूटिंग कर वापस लौटी हैं।

[/nextpage]



shalini

shalini

Next Story