TRENDING TAGS :
Spirit Movie Update: प्रभास की स्पिरिट में बॉलीवुड के तीन अभिनेताओं की एंट्री, अब मचेगा धमाल
Spirit Movie Update: Spirit मूवी से जुड़ी एक ऐसी दिलचस्प खबर सामने आ रही है, जिसे सुन फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे, जी हां! आइए बताते हैं।
Spirit Movie Update: पैन इंडिया स्टार प्रभास अपनी आने वाली फिल्म Spirit को लेकर काफी समय से चर्चाओं में बनें हुए हैं, जी हां! प्रभास की इस फिल्म का इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहें हैं, अभी तक फिल्म से जुड़ी बहुत अधिक डिटेल सामने नहीं आई है, लेकिन फिर भी दर्शकों के बीच Spirit मूवी को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। खबरें हैं कि प्रभास की इस मच अवेटेड फिल्म को बहुत ही बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है, वहीं अब Spirit मूवी से जुड़ी एक ऐसी दिलचस्प खबर सामने आ रही है, जिसे सुन फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे, जी हां! आइए बताते हैं।
प्रभाष की स्पिरिट में नजर आएंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स
प्रभाष के पास इस समय फिल्मों की लाइन लगी हुई है, लेकिन दर्शक उनकी फिल्म स्पिरिट का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं, इस फिल्म की अपडेट पर प्रशंसक अपनी नजरें गड़ाए बैठे हैं। वहीं अब स्पिरिट मूवी से जुड़ी जो लेटेस्ट अपडेट सामने आई है, उसके मुताबिक इस फिल्म में तीन बॉलीवुड एक्टर्स को कास्ट किया गया है। जी हां! करीना कपूर खान, सैफ अली खान और मृणाल ठाकुर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
मीडिया गलियारों में खबरें फैल गईं हैं कि करीना कपूर खान, सैफ अली खान और मृणाल ठाकुर को स्पिरिट मूवी के लिए कास्ट किया गया है, लेकिन ये सितारे फिल्म में नजर आएंगे, इसका ऑफिशियल ऐलान होना अभी बचा है, उम्मीद है कि मेकर्स जल्द ही स्पिरिट मूवी से जुड़ी ये नई दिलचस्प अपडेट ऑफिशियल तौर पर शेयर करेंगे।
कब रिलीज होगी स्पिरिट
प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म स्पिरिट एक कॉप ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा करेंगे। अभी फिल्म की शूटिंग नहीं शुरू की गई है। फिल्म को भूषण कुमार द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है, खबरें हैं कि इसी महीने के अंत में फिल्म की शूटिंग शुरू की जा सकती है, वहीं 2026 तक फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी।