×

बेटे तैमूर को लेकर करीना कपूर ने दिया यह बयान, कर सकता है किसी को भी हैरान

By
Published on: 16 July 2017 1:14 PM IST
बेटे तैमूर को लेकर करीना कपूर ने दिया यह बयान, कर सकता है किसी को भी हैरान
X

मुंबई: अभिनेत्री करीना कपूर खान का कहना है कि मीडिया द्वारा उनके बेटे तैमूर की तस्वीर लेने से उन्हें कोई परेशानी नहीं हैं, क्योंकि वह बेहद प्यारा दिखने वाला बच्चा है।

अभिनेत्री यहां रुतुजा दिवेकर की किताब 'प्रेगनेंसी नोट्स : बिफोर, ड्यूरिंग एंड आफ्टर' के लांच के मौके पर मौजूद थीं।

करीना ने कहा, "मुझे लगता है कि वक्त बदल रहा है और जहां भी हम जाते हैं, हमारी तस्वीरें ली जाती हैं, जो हमारी सामान्य जिंदगी का हिस्सा है। मैं जितना संभव हो सके तैमूर की सामान्य तरीके से परवरिश करना चाहती हूं, तो फिर उसके साथ अलग तरह से व्यवहार क्यों करना चहिए? इसलिए मुझे मीडिया द्वारा उसकी तस्वीरें लेने से कोई दिक्कत नहीं है और साथ ही मेरा तैमूर सबसे प्यारा दिखने वाला बच्चा है।"

आगे की स्लाइड में जानिए और क्या बोली करीना कपूर खान

taimur ali khan pataudi

करीना से जब पूछा गया कि क्या वह वजन घटाने को लेकर दबाव महसूस करती हैं तो उन्होंने कहा, "नहीं, मैं नहीं करती। मैं जिम जा रही हूं और सही आहार लेती हूं, ताकि मैं अच्छा महसूस कर सकूं और वजन घटा सकूं। इसमें समय लगेगा।"

अभिनेत्री ने कहा कि वह टिप्पणियां पढ़ती रहती है कि बच्चे को छेड़कर वह जिम जा रही हैं, लेकिन सामान्य जीवन नहीं जीना उन्हें बेवकूफी भरा कदम लगता है और एक खुशहाल मां दुनिाय की सबसे सर्वश्रेष्ठ मां होती है।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह सैफ की पूर्व पत्नी अमृता सिंह से बेटी सारा अली खान को कोई टिप्स देना चाहेंगी तो उन्होंने कहा कि उन्हें कोई टिप्स की जरूरत नहीं है, अभिनय उनकी रगों में हैं और अपनी खूबसूरती और प्रतिभा से जल्द ही फिल्म उद्योग में धमाल मचाने वाली हैं।

आगे की स्लाइड में देखी बेबी तैमूर की और भी क्यूट तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखी बेबी तैमूर की और भी क्यूट तस्वीरें



Next Story