×

सैफ ने नहीं कराया करीना के बेबी का लिंग परीक्षण, कहा- फालतू की सनसनी

shalini
Published on: 14 July 2016 12:41 PM IST
सैफ ने नहीं कराया करीना के बेबी का लिंग परीक्षण, कहा- फालतू की सनसनी
X

मुंबई: रीसेंटली बॉलीवुड के नवाब और बेबो करीना कपूर के बारे में अफवाह उड़ी थी कि सैफ ने करीना के होने वाले बेबी का लिंग परीक्षण करवाया है। लेकिन तजा खबरों के अनुसार कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने इस बात को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा है कि ऐसा कोई टेस्ट नहीं करवाया है। जबकि सैफ-करीना इन दिनों अपने पहले बच्चे के स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं।

क्या कहना है स्पोक्सपर्सन का

-दोनों स्टार्स के स्पोक्सपर्सन ने एक स्टेटमेंट में कहा, ‘यह सभी खबरें निराधार हैं और दोनों ऐसी किसी भी घटना को कठोरता से खारिज करते हैं।

-लंदन में किसी भी डॉक्टर से उन्होंने इस संबंध में कोई मुलाकात नहीं की है। यह खबर पूरी तरह से किसी की बेकार कल्पना की उपज है।'

-आगे स्पोक्सपर्सन ने कहा, ‘सैफ और करीना दोनों ही मैच्योर हैं।

-हम सभी से रिक्वेस्ट करते हैं कि वे एक निजी मामले को अनावश्यक सनसनीखेज न बनाए।'



shalini

shalini

Next Story