×

बेबी तैमूर अली खान के बिना ये कहां निकल पड़े करीना और सैफ अली खान, पर कैमरों में हो गए कैद

By
Published on: 29 Dec 2016 10:12 AM IST
बेबी तैमूर अली खान के बिना ये कहां निकल पड़े करीना और सैफ अली खान, पर कैमरों में हो गए कैद
X

kareena kapoor khan saif ali khan

मुंबई: बॉलीवुड के नवाब खानदान में छोटा नवाब आ चुका है। सैफ अली खान की वाइफ और एक्ट्रेस करीना कपूर खान 20 दिसंबर को एक क्यूट से बेबी ब्वॉय की मां बन चुकी हैं। करीना कपूर प्रेग्नेंसी से लेकर मां बनने के बाद तक जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में उन्हें पति सैफ अली खान के साथ रोमांटिक डिनर सेट पर स्पॉट किया गया। लेकिन उस टाइम उनके साथ उनके बेबी तैमूर अली खान नहीं थे।

आगे की स्लाइड में देखिए डिनर डेट के लिए निकली न्यू मम्मा करीना कपूर की अट्रैक्टिव फोटोज

kareena kapoor khan saif ali khan

पति सैफ के साथ डिनर डेट के लिए निकली करीना कपूर ने ऑरेंज कलर की मैक्सी ड्रेस पहनी हुई थी और इसमें वह काफी प्यारी लग रही थी। मां बनने की ख़ुशी उनके चेहरे पर साफ़ झलक रही थी।

आगे की स्लाइड में देखिए पति के साथ करीना की और भी क्यूट फोटोज

kareena kapoor khan saif ali khan

वाइफ करीना कपूर के साथ डिनर डेट के लिए निकले सैफ अली खान ने कुरता पायजामा पहन रखा था और वह इसमें काफी नवाबी लग रहे थे।

आगे की स्लाइड में देखिए डिनर डेट पर निकली एक्ट्रेस करीना की दिलकश तस्वीरें

kareena kapoor khan saif ali khan

खबरों की माने तो मां बनने के बाद यह दूसरी बार है कि जब करीना कपूर खान पब्लिकली नजर आई हैं। इससे पहले वह मीडिया की नजरों में तब आई थी, जब वह हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुई थी।

आगे की स्लाइड में देखिए सैफीना की और भी क्यूट फोटोज

kareena kapoor khan saif ali khan



Next Story