×

करीना कपूर खान की The Buckingham Murders का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

The Buckingham Murders Trailer: पता चल चुका है कि करीना कपूर खान की आने वाली फिल्म "द बकिंघम मर्डर्स" का ट्रेलर किस दिन रिलीज किया जाएगा|

Shivani Tiwari
Published on: 31 Aug 2024 12:37 PM IST
The Buckingham Murders Trailer
X

The Buckingham Murders Trailer (Photo- Social Media)

The Buckingham Murders Trailer: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान अपनी नई फिल्म के साथ वापसी करने को तैयार हैं, जी हां! वे पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्म "द बकिंघम मर्डर्स" की वजह से लाइमलाइट में हैं, और अब इसी बीच फिल्म के ट्रेलर से जुड़ी अपडेट सामने आ चुकी है, जी हां! दरअसल पता चल चुका है कि करीना कपूर खान की आने वाली फिल्म "द बकिंघम मर्डर्स" का ट्रेलर किस दिन रिलीज किया जाएगा, आइए फिर आपको भी जानकारी दे देते हैं।

इस दिन आएगा द बकिंघम मर्डर्स का ट्रेलर

करीना कपूर खान की अपकमिंग फिल्म द बकिंघम मर्डर्स एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है, जिसका टीजर कुछ दिनों पहले ही रिलीज किया गया था, टीजर ने दर्शकों को बेहद उत्साहित कर दिया था, जिसके बाद से दर्शक ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे और अब ट्रेलर का इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि ट्रेलर की रिलीज डेट अनाउंस की जा चुकी है। जी हां! करीना कपूर खान की फिल्म द बकिंघम मर्डर्स का ट्रेलर 3 सितंबर को रिलीज किया जाएगा, यानी कि आज से सिर्फ दो दिन बाद।

बतौर प्रोड्यूसर करीना कपूर की पहली फिल्म

करीना कपूर खान के लिए ये फिल्म बेहद खास इसलिए भी है, क्योंकि ये फिल्म बतौर प्रोड्यूसर उनकी पहली फिल्म है, जी हां! करीना कपूर खान एकता कपूर के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहीं हैं। करीना की इस मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म को बड़े पर्दे पर देखना काफी दिलचस्प होने वाला है।

इस दिन थिएटरों में रिलीज होगी फिल्म

करीना कपूर खान की मर्डर मिस्ट्री द बकिंघम मर्डर्स 13 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, बताते चले कि इस फिल्म में करीना कपूर खान के अलावा ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन जैसे एक्टर्स हैं। निर्देशक हंसल मेहता ने फिल्म को डायरेक्ट किया है, जबकि इसकी कहानी असीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ ने लिखी है। 13 सितंबर को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए तैयार हो जाइए।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story