×

सब कुछ सही रहा तो एक बार फिर आ सकते हैं करीना-शाहरुख साथ-साथ

suman
Published on: 21 July 2018 12:31 PM IST
सब कुछ सही रहा तो एक बार फिर आ सकते हैं करीना-शाहरुख साथ-साथ
X

मुंबईः करीना कपूर किंग खान शाहरूख खान के साथ फिर से काम करती नजर आ सकती हैं। करीना कपूर ने फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ से बॉलीवुड में कमबैक कर लिया है। मैटरनिटी ब्रेक से वापस आते ही वह ‘वीरे दी वेडिंग’ के सेट पर पहुंच गईं थीं। कहा जा रहा है कि करीना कपूर को करण जौहर की अगली फिल्म के लिए कास्ट किया गया है जिसमें वह अक्षय कुमार के ऑपोजिट काम करेंगी। करण जौहर की यह फिल्म पति-पत्नि की साधारण -सी कहानी होगी जिनका किरदार अक्षय कुमार और करीना कपूर निभाएंगे।

टीवी की ये 10 फेमस जोड़ियां बिग बॉस-12 में करेंगी एंट्री!

चर्चा है कि शाहरुख खान की फिल्म ‘सल्यूट’ की लेडी लीड के लिए भी करीना कपूर से संपर्क किया गया है। ‘सल्यूट’ अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायॉपिक है। इसमें राकेश शर्मा की भूमिका शाहरुख खान निभाएंगे। कहा जा रहा है कि करीना कपूर इस फिल्म को इसी हफ्ते साइन कर सकती हैं। यदि सबकुछ सही रहा तो तो शाहरुख और करीना लगभग सात साल बाद साथ में काम करेंगे।



suman

suman

Next Story