×

Taimur Dance Video: करीना कपूर ने बेटे तैमूर का पर्फार्मेंशन इंज्वॉय किया एक्स शाहिद कपूर के साथ

Kareena Kapoor Son Taimur Ali Khan Dance Video: करीना कपूर और सैफ अली खान के बड़े शहजादे तैमूर अली खान ने स्कूल में किया पर्फार्मेंश शाहिद कपूर के साथ नजर आई करीना

Shikha Tiwari
Published on: 20 Dec 2024 5:40 PM IST
Taimur Ali Khan School Dance Video Viral
X

Taimur Ali Khan School Function Dance Video Viral

Taimur Ali Khan Birthday: करीना कपूर और सैफ अली खान के दो बेटे हैं। जिनमें से बड़े बेटे का नाम तैमूर अली खान हैं। जिनका जन्म 20 दिसंबर 2016 में हुआ था। आज तैमूर अली खान अपना 8वॉ जन्मदिन (Taimur Ali Khan Age ) मना रहे हैं। उनके जन्मदिन के अवसर पर हर किसी ने उनको बधाई दी है। तो वहीं जन्मदिन की तैयारियाँ भी शुरू हो चुकी हैं। इन सबके बीच तैमूर अली खान के जन्मदिन के एक दिन पहले ही उनके स्कूल में यानि धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल फंक्शन का आयोजन किया गया है। जिसमें तैमूल अली खान ने भी पर्फार्मेंश किया पर्फार्मेश का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

तैमूर अली खान ने स्कूल के प्रोम्राम में किया डांस वीडियो वायरल (Taimur Ali Khan School Function Dance Video Viral)-

तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) मुकेश अंबानी के स्कूल में जिसका नाम धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल है। उसमें पढ़ते हैं, जहाँ पर कल यानि 19 दिसंबर 2024 को एनुअल फंक्शन का आयोजन किया गया है। जिसमें Taimur Ali Khan ने भी पर्फार्मेंश किया है। तैमूर अली खान के पर्फार्मेंश को देखने के लिए सैफ अली खान और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) दोनों ही वहाँ पर पहुँचे हुए थे।


लेकिन लोगों की नजरे Taimur Ali Khan के पर्फार्मेंश से ज्यादा Kareena Kapoor Khan के पीछे बैठे हुए उनके एक्स और बॉलीवुड एक्टर Shahid Kapoor थी। जिसके फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दे कि धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में ही बॉलीवुड से लेकर मुंबई के जितने भी जाने-माने व्यक्ति हैं उनके बच्चें वहाँ पढ़ते हैं। जिनमें शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के भी बच्चे शामिल हैं। शाहिद कपूर के दोनों बच्चों ने भी इस धीरूभाई इंटरनेशनल में अनुवल फंक्शन में भाग लिया। शाहिद भी पत्नी मीरा कपूर के साथ बच्चों की पर्फार्मेंश इंज्वॉय करने पहुँचे थे। जहाँ वो करीना कपूर के पीछे वाली रो में बैठे हुए नजर आ रहे थे। इन दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।


जैसा कि आप इन तस्वीरों में भी देख सकते हैं।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story