×

The Crew की रिलीज डेट आउट, कैमियो करते नजर आएंगे ये स्टार्स

The Crew Release Date: करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू अपनी फिल्म "द क्रू" को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा में बनीं हुईं हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 2 Feb 2024 2:20 PM IST
The Crew की रिलीज डेट आउट, कैमियो करते नजर आएंगे ये स्टार्स
X

The Crew Release Date: करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू अपनी फिल्म "द क्रू" को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा में बनीं हुईं हैं। जब से मेकर्स द्वारा इस फिल्म का ऐलान किया गया है, तभी से दर्शक बेहद एक्साइटेड हैं, क्योंकि पहली बार इंडस्ट्री की तीन बेहतरीन अदाकाराएं एक साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगी, जिसकी वजह से फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। वहीं अब इस फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए गुड न्यूज आई है, जी हां! क्योंकि मेकर्स ने आज "द क्रू" की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, साथ ही टीजर भी जारी दिया है। आइए आपको दिखाते हैं।

"द क्रू" की रिलीज डेट आई सामने

अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर "द क्रू" की एक छोटी सी झलक शेयर करते हुए रिलीज डेट अनाउंस किया। टीजर के साथ करीना ने बताया कि पॉपकॉर्न तैयार रखिए, क्योंकि मार्च में द क्रू रिलीज हो रही है। वहीं करीना द्वारा शेयर किए गए टीजर की बात करें तो उसमें करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू की झलक देखने को मिल रही है, लेकिन टीजर में इन तीनों का ही सिर्फ बैक पोर्शन दिखाई दे रहा है। करीना, कृति और तब्बू एयरहोस्टेस के ड्रेस में नजर आ रहीं हैं। यहां देखें -

इन स्टार्स का होगा फिल्म "द क्रू" में कैमियो

करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन के अलावा दिलजीत दोसांझ भी मुख्य किरदार में दिखाई देंगे, लेकिन इनके अलावा फिल्म में कई जाने-माने स्टार्स स्पेशल अपीयरेंस करते दिखाई देंगे। करीना कपूर खान ने अपने पोस्ट में ही बताया है कि कॉमेडी किंग कपिल शर्मा, शोभा कपूर, अनिल कपूर, एकता कपूर और रिया कपूर कैमियो करते दिखाई देंगे।


29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

"द क्रू" का टीजर देख साफ पता चल रहा है कि इसकी कहानी आपको एक मजेदार राइड पर ले जाएगी। जानकारी के लिए बता दें, कि निधि मेहरा और मेहुल सूरी ने फिल्म की कहानी लिखी है, जबकि राजेश कृष्णन फिल्म के डायरेक्टर हैं। इस फिल्म को आप 29 मार्च से अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देख सकते हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story